Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

अमेरिका में बियर बनाने वाली कंपनी में गोलीबारी, हमलावर समेत 7 की मौत

अमेरिका में बुधवार को बियर बनाने वाली एक कंपनी हुई गोलीबारी में 7 लोगों की मौत हो गई।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 27, 2020 6:55 IST
Molson Coors shooting, Milwaukee shooting, Molson Coors, Molson Coors complex- India TV Hindi
United States: Multiple people dead in Molson Coors shooting in Milwaukee | AP

न्यूयॉर्क: अमेरिका में बुधवार को बियर बनाने वाली एक कंपनी हुई गोलीबारी में 7 लोगों की मौत हो गई। अमेरिका के विस्कोन्सिन प्रांत के मिलवाउकी में स्थित बियर बनाने वाली कंपनी मॉलसन कूअर्स में हुई इस घटना को शहर के मेयर टॉम बेरेट ने भयावह बताया है। मेयर ने कहा कि बियर कंपनी में हुई गोलीबारी में कई लोग मारे गए हैं। उन्होंने हालांकि मरने वाले लोगों की संख्या नहीं बताई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना को अंजाम देने वाला हमलावर भी ढेर किया जा चुका है। 

कंपनी में ही काम करता था हमलावर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार दोपहर को कंपनी में काम करने वाले एक कर्मचारी ने ही मॉलसन कूअर्स कॉम्पलेक्स में अपने सहकर्मियों पर अंधाधुंध फायरिंग की। 51 वर्षीय हमलावार द्वारा की गई इस गोलीबारी में 6 लोगों की मौत हो गई। बाद में हमलावर को भी मार गिराया गया। घटना में मारे गए सभी लोग बियर कंपनी के ही कर्मचारी हैं। शहर के मेयर टॉम बेरेट ने बताया, 'यह बहुत ही डरावना था। कई लोगों की मौत हुई है और मुझे लगता है कि हमलावर भी मारा गया है।'


बियर बनाने वाली कंपनियों का गढ़ है मिलर वैली
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना को अंजाम देते वक्त हमलावर कंपनी की ही यूनिफॉर्म में था और उसे 26 फरवरी को ही नौकरी से निकाल दिया गया था। इस बियर बनाने वाली यूनिट में करीब 600 लोग काम करते हैं। मिलवाउकी में जिस स्थान पर गोलीबारी की घटना हुई उसे मिलर वैली के नाम से जाना जाता है। इस जगह का नाम बियर बनाने वाली कंपनी मिलर के नाम पर पड़ा है जो मॉलसन कूअर्स का ही हिस्सा है। मिलर वैली में कई कंपनियां ऐसी हैं जो 150 साल से भी ज्यादा पहले से बियर बना रही हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement