Sunday, April 28, 2024
Advertisement

अमेरिकी नौसैनिक अड्डे पर युद्धपोत में आग लगने से 57 लोग झुलसे

अमेरिका के सैन डिएगो स्थित नौसैन्य अड्डे पर युद्ध पोत पर लगी आग में कम से कम 57 लोग झुलस गए। 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: July 13, 2020 22:20 IST
अमेरिकी नौसैनिक अड्डे पर युद्धपोत में आग लगने से 57 लोग झुलसे- India TV Hindi
Image Source : AP अमेरिकी नौसैनिक अड्डे पर युद्धपोत में आग लगने से 57 लोग झुलसे

सैन डिएगो (अमेरिका): अमेरिका के सैन डिएगो स्थित नौसैन्य अड्डे पर युद्ध पोत पर लगी आग में कम से कम 57 लोग झुलस गए। रियर एडमिरल फिलिप सोबेक ने बताया कि ‘यूएसएस बोनहोम्मे रिचर्ड’ में रविवार सुबह उस इलाके में आग लगी जहां पर वाहनों को रखने की जगह थी और वहां पर मरम्मत कार्य चल रहा था। 

अमेरिका नौसेना ने बताया कि शुरुआत में 17 नौसैनिकों और चार आम नागरिकों के झुलसने की सूचना थी, लेकिन सोमवार तड़के आग से घायल होने की संख्या 57 हो गई जिनमें से पांच लोगों को अस्पताल में निगरानी में रखा गया है। नौसेना ने बताया कि पोत पर लगी आग को बुझाने के लिए अग्निशमन दल के कर्मचारी पानी की बौछारे मार रहे हैं और हेलीकॉप्टर से भी पानी का छिड़काव किया जा रहा है। सोबेक ने रविवार को प्रेस वार्ता में कहा, ‘‘नाविक इस मोर्चे पर बेहतरीन काम कर रहे हैं।’’ 

उन्होंने कहा कि पोत पर कोई गोलाबारूद मौजूद नहीं है, लेकिन उसमें करीब 37 लाख लीटर ईंधन है और आग से बहुत नीचे है। सोबेक ने बताया कि सेन डिएगो नौसन्य अड्डे पर लंगर डाले पोत में जब विस्फोट हुआ और आग की लपटे निकलनी शुरू हुई, उस समय उस पर 160 नौसैनिक और अधिकारी सवार थे। उन्होंने बताया कि काला धुआं करीब 840 की ऊंचाई तक उठता देखा गया। 

‘अमेरिका पैसिफिक फ्लीट’ में ‘नेवल सरफेस फोर्स’ के प्रवक्ता माइक रैने ने बताया कि पोत सक्रिय रूप से ड्यूटी पर होता है तब करीब एक हजार कर्मचारी इस पर सवार होते हैं। नौसेना परिचार के प्रमुख एडमिरल माइक गिल्डे ने कहा कि सभी चालक दल के सदस्यों की जानकारी है। सोबेक ने कहा, ‘‘ खबर है कि पोत के भीतर धमाका हुआ। हम अभी निश्चित रूप से यह नहीं बता सकते हैं कि इस धमाके की वजह क्या है।’’ 

उनका मानना है कि अधिक दबाव की वजह से कम्पार्टमेंट गर्म हुआ। उल्लेखनीय है कि यह पोत 23 साल पुराना है और इसपर हेलिकॉप्टर, छोटे विमानों को तैनात करने की सुविधा है। इसके साथ ही छोटी नौका और उभयचरी वाहन भी मौजूद रहते हैं। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement