Monday, April 29, 2024
Advertisement

जानिए अब कैसी है कोरोना संक्रमित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तबीयत

मेडिकल टीम की तरफ से बताया गया कि अगर सब कुछ सही रहा तो डोनाल्ड ट्रंप को सोमवार को डिस्चार्ज कर राष्ट्रपति भवन जाने की इजाजत दी जा सकती है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: October 04, 2020 22:36 IST
US President Donald Trump heath update । जानिए अब कैसी है कोरोना संक्रमित अमेरिकी राष्ट्रपति की तबीय- India TV Hindi
Image Source : AP US President Donald Trump heath update । जानिए अब कैसी है कोरोना संक्रमित अमेरिकी राष्ट्रपति की तबीयत

वाशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। इस समय उनका इलाज सैन्य अस्पताल में चल रहा है। डोनाल्ड ट्रंप का इलाज कर रही मेडिकल टीम के एक डॉक्टर ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप को Remdesivir दवा का दूसरा डोज दिया जा चुका है। उसकी किडनी और लीवर सामान्य तरीके से काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप को शुक्रवार सुबह से अबतक बुखार नहीं आया है ओर वो पूरी तरह से सामान्य हैं। मेडिकल टीम की तरफ से बताया गया कि अगर सब कुछ सही रहा तो डोनाल्ड ट्रंप को सोमवार को डिस्चार्ज कर राष्ट्रपति भवन जाने की इजाजत दी जा सकती है।

इससे पहले व्हाइट हाउस में ट्रंप के चिकित्सक सीन कॉनले ने बताया कि राष्ट्रपति को रेमदेसिविर की खुराक उन्हें दी जा रही है। उन्हें पूरा सहयोग दिया जा रहा है, ताकि वह राष्ट्रपति के तौर पर अपने कर्तव्यों को पूरा कर सकें। कॉनले ने शनिवार देर रात कहा था कि राष्ट्रपति को दो अक्टूबर को रेगेरॉन कंपनी की मिश्रित एंटीबॉडी दवा दी गई थी। उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ट्रंप की सेहत में सुधार है। संक्रमण का पता चलने के बाद से उनकी सेहत में काफी सुधार आया है।’’ 

पढ़ें- अटल सुरंग के उद्घाटन से बौखलाया चीन, बोला- युद्ध के दौरान...

पढ़ें- अरुणाचल में उग्रवादी हमला

पढ़ें- विदेश में बन रहीं Corona Vaccines को लेकर स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का बड़ा बयान

 

ट्रंप ने कहा- अब बेहतर महसूस हो रहा, जल्द लौटूंगा

सेना के अस्पताल में भर्ती कोविड-19 से संक्रमित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह ‘‘अब काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं’’ और उन्होंने समर्थन देने के लिए विश्वभर के नेताओं और अमेरिकी जनता का आभार जताया। ट्रंप ने शनिवार को सेना के अस्पताल से वीडियो संदेश जारी कर कहा, ‘‘जब मैं यहां आया था, तब इतना अच्छा महसूस नहीं हो रहा था। अब काफी बेहतर लग रहा है। हम सभी बहुत मेहनत कर रहे हैं ताकि मैं वापस आ सकूं। मुझे लौटना ही होगा, क्योंकि हमें फिर से अमेरिका को बहुत आगे ले जाना है।’’

 ट्रंप ने ट्विटर पर डाले अपने करीब चार मिनट के वीडियो संदेश में कहा कि चुनाव जीतने और अपना काम पूरा करने के लिए उन्हें लौटना है। राष्ट्रपति ने कहा कि वह वायरस से लड़ रहे हैं और उम्मीद जताई कि वह उसे हरा देंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें जो उपचार मिल रहा है, वह किसी चमत्कार से कम नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं यह कहता हूं तो लोग मेरी आलोचना करते हैं, लेकिन कुछ ऐसा हो रहा है जिनके बारे में लगता है कि ये ईश्वर के चमत्कार हैं। मैं इतना कहना चाहता हूं कि मैं अच्छा महसूस करने लगा हूं।’’ ट्रंप ने कहा कि प्रथम महिला मेलानिया की तबियत भी ठीक है। मेलानिया भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और व्हाइट हाउस में ही रह रही हैं। शुभेच्छाओं के लिए राष्ट्रपति के बेटे डोनाल्ड जे ट्रंप जूनियर और बेटी इवांका ट्रंप ने भी सभी का आभार जताया।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement