अमेरिका में एक बार फिर भारतीय मूल के नागरिक की हत्या कर दी गई। पेन्सिलवेनिया के पिट्सबर्ग शहर में भारतीय मूल के मोटल मैनेजर की गोली मारकर हत्या की गई है। मृतक की पहचान 50 वर्षीय राकेश एहागबान के रूप में हुई है, जब वह रॉबिन्सन टाउनशिप के एक मोटल की पार्किंग में चल रहे एक विवाद का जायजा लेने के लिए बाहर निकले थे। तभी बंदूकधारी ने पास से सिर पर गोली मार दी।
आरोपी के खिलाफ इन धाराओं में दर्ज हुआ केस
आरोपी की पहचान 37 वर्षीय स्टेनली यूजीन वेस्ट के रूप में हुई है। उस पर आपराधिक हत्या, हत्या का प्रयास और लापरवाही से किसी अन्य व्यक्ति को खतरे में डालने का आरोप लगाया गया है। स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
4 फीट की दूरी से मारी गोली
पुलिस ने कहा कि वेस्ट ने एहागबान पर तब गोली चलाई जब उसने बंदूकधारी से पूछा, 'क्या तुम ठीक हो? दोस्त' अधिकारियों ने यह भी कहा कि निगरानी फुटेज में वेस्ट को भारतीय मूल के नागरिक की ओर बढ़ते हुए देखा गया है। जैसे ही वह एहागबान से एक फीट की दूरी पर पहुंचा, उसने अपनी बंदूक उठाई और उसके सिर में गोली मार दी।
पुलिस मुठभेड़ में आरोपी घायल
इस बीच, शुक्रवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में हमलावर वेस्ट के भी घायल होने की खबर है। अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही पुलिस ने उसकी गाड़ी का पीछा किया और उसके पास पहुंची, संदिग्ध ने गोली चला दी और पिट्सबर्ग के एक जासूस के पैर में लग गई। पुलिस ने कह कि इसके बाद अधिकारियों ने भी जवाबी गोलीबारी की, जिसमें हत्या के आरोपी को कई गोलियां लगीं।
मोटल के बाहर हो रहा था विवाद
बता दें कि वेस्ट ने जब मोटल के बाहर किसी विवाद के बाद अपनी एक महिला साथी को गोली मार दी थी, तब एहागबान स्थिति का जायजा लेने के लिए बाहर आया था। एलेघेनी काउंटी के अधीक्षक क्रिस्टोफर किर्न्स ने बताया कि जब मोटल मैनेजर वहां पहुंचा, तो संदिग्ध ने उसके सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। हिला को अस्पताल ले जाया गया। सकी हालत गंभीर बताई जा रही है। (इनपुट-एपी)