
अफगानिस्तान की निर्वासित संसद सदस्य मरियम सोलेमंखिल ने भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' को जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को जन्म देता है और कश्मीर में निर्दोष लोगों की हत्या करता है। भारत की कार्रवाई बहुत जिम्मेदाराना है। वे आतंकवादी अड्डों, आतंकवादी शिविरों और उन जगहों पर कार्रवाई कर रहे हैं, जहां सेना आतंकवादियों को बढ़ावा दे रही है।
"पाकिस्तान दशकों से झूठ बोल रहा"
सोलेमंखिल ने कहा, "मेरा ट्वीट सिर्फ एक राजनीतिक बयान नहीं था, यह एक जीती-जागती सच्चाई थी। मैं आईएसआई आतंकवाद के साये में जी चुकी हूं। मैंने पिछले 10 सालों में इसे अपने सामने देखा है और इसकी जड़ें कहां हैं, यह उन्हें अच्छी तरह से समझ में आता है।" सोलेमंखिल ने कहा कि पाकिस्तान दशकों से झूठ बोल रहा है और सरकार एवं आईएसआई (ISI) भी यही काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "भारत उन्हीं मुद्दों पर बोल रहा है, जो वे पिछले 77 वर्षों से बोलते आ रहे हैं। पाकिस्तान झूठ फैला रहा है, जो उनके ऑनलाइन ट्रोल फार्मों से, अपने पेड मीडिया से फैल रहा है। यहां तक की उनकी अपनी आईएसआई, उनके नेतृत्व, साथ ही उनके विदेश मंत्री झूठ फैला रहे हैं।"
"सैन्य तानाशाही से लोग तंग"
सोलेमंखिल ने बलोचिस्तान के लोगों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि बलोच, पश्तून, सिंधी और पंजाबी सभी एक सैन्य तानाशाही से तंग आ चुके हैं। उन्होंने बलोच कार्यकर्ता माहरंग बलोच का उदाहरण दिया, जो शांतिपूर्ण और गैर-हिंसक हैं और अभी जेल में हैं। उन्होंने कहा कि वहीं, आतंकियों जैसे ओसामा बिन लादेन और लश्कर-ए तैयबा के आतंकियों को पाकिस्तान में खुलेआम घूमने की अनुमति है। उन्होंने कहा कि बलोचिस्तान में दशकों से लोगों को गायब किया जा रहा है, हत्याएं हो रही हैं और प्राकृतिक संसाधनों को लूटा जा रहा है, लेकिन वहां के लोग अभी भी भूखे और गरीब हैं।
"अमेरिका को भी बलि का बकरा बनाता है"
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अमेरिका को भी बलि का बकरा बनाता है, आतंकवादियों को पनाह देता है और दुनिया को धमकाता है। वे अमेरिका पर आतंकवादियों का समर्थन करने और उन्हें अपनी सीमाओं के भीतर आतंकवादियों को पनाह देने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हैं, या फिर वे दुनिया को परमाणु विनाश की धमकी देते हैं। यह पूरी तरह से हास्यास्पद है और मुझे लगता है कि दुनिया बहुत स्पष्ट रूप से समझ रही है कि भारत कौन है और कैसे वह एक आर्थिक शक्ति है, जो दुनिया को ऊपर उठाने में मदद कर रही है और पाकिस्तान कौन है।"
बलूच ने की पाकिस्तान से स्वतंत्रता की घोषणा
सोलेमंखिल ने यह भी कहा कि पाकिस्तान अपने लोगों को भी आतंकवाद से पीड़ित करता है। पाकिस्तान अब आतंकवाद के लिए जाना जाता है और अपने ही लोगों पर आतंकवाद थोप रहा है। इस बीच, बुधवार को बलूचिस्तान के प्रतिनिधि मीर यार बलूच ने पाकिस्तान से स्वतंत्रता की घोषणा की। उन्होंने कहा कि दशकों से जारी हिंसा, जबरन गायब करने और मानवाधिकार उल्लंघनों के कारण यह कदम उठाया गया है।
मीर यार बलूच ने अपने पोस्ट में कहा, “हमने अपनी राष्ट्रीय मंजूरी दे दी है कि बलूचिस्तान पाकिस्तान नहीं है। दुनिया को अब खामोशी नहीं बरतनी चाहिए। बलूचिस्तान के लोग पाकिस्तान के कब्जे वाले बलूचिस्तान में सड़कों पर हैं और यह उनका राष्ट्रीय फैसला है। दुनिया अब चुप नहीं रह सकती।” उन्होंने कहा, “हमारे लोग खड़े हैं और हमारी आवाज बुलंद है। हमें समर्थन दीजिए, क्योंकि हमारा संघर्ष जारी रहेगा।”
ये भी पढ़ें-
भारतीय सेना का बड़ा एक्शन, भारत-म्यांमार बॉर्डर पर 10 उग्रवादियों को मार गिराया
"बलूचिस्तान पाकिस्तान नहीं है", बलूच नेताओं ने किया आजादी का ऐलान, बोले-तुरंत PoK छोड़ दे पाक