Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अफगानिस्तान को लगाई फटकार, कहा- ''जल्द हटाओ लड़कियों की शिक्षा पर लगी रोक''

20 दिसंबर को, तालिबान के शिक्षा मंत्रालय ने पूरे देश में छात्राओं के लिए विश्वविद्यालय शिक्षा के अनिश्चितकालीन निलंबन की घोषणा की थी।

Shashi Rai Edited By: Shashi Rai @km_shashi
Published on: December 28, 2022 11:35 IST
UNSC ने अफगानिस्तान को लगाई फटकार- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो UNSC ने अफगानिस्तान को लगाई फटकार

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने अफगानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों की शिक्षा को लेकर जो रोक लगाई गई है उस पर फिर से चिंता व्यक्त की है। शिन्हुआ न्यूज एजेंसी के अनुसार, तालिबान द्वारा महिलाओं और लड़कियों के लिए विश्वविद्यालयों तक पहुंच को रोकने की खबरों पर मंगलवार को अपनी चिंता दोहराई और महिलाओं के लिए पूर्ण, समान और सार्थक भागीदारी की मांग की।

नीतियों को वापस लेने का आदेश

परिषद ने तालिबान शासन से स्कूलों को फिर से खोलने और इन नीतियों और प्रथाओं को तेजी से उलटने का आह्वान किया। परिषद चिंतित है कि तालिबान ने गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों की महिला कर्मचारियों को काम पर जाने से प्रतिबंधित कर दिया है, जिसका देश में मानवीय कार्यों पर महत्वपूर्ण और तत्काल प्रभाव पड़ेगा, जिनमें वे भी शामिल हैं।

20 दिसंबर को लड़कियों को स्कूल जाने से रोका

गौरतलब है कि, 20 दिसंबर को, तालिबान के शिक्षा मंत्रालय ने पूरे देश में छात्राओं के लिए विश्वविद्यालय शिक्षा के अनिश्चितकालीन निलंबन की घोषणा की। फिर कुछ ही दिनों बाद 25 दिसंबर को, शासन ने यह कहते हुए महिलाओं के गैर सरकारी संगठनों में काम करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया कि महिला कर्मचारियों ने हिजाब नहीं पहनकर ड्रेस कोड तोड़ा है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement