Saturday, December 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'पैडमैन' को चार साल हुए पूरे, फिल्म में अक्षय कुमार ने एक ही टेक में दिया था 13 मिनट का मोनोलॉग

'पैडमैन' को चार साल हुए पूरे, फिल्म में अक्षय कुमार ने एक ही टेक में दिया था 13 मिनट का मोनोलॉग

बाल्की ने इसे याद करते हुए बताया कि अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर अभिनीत फिल्म उनके लिए महत्वपूर्ण क्यो थी।

Edited by: IANS
Published : Feb 09, 2022 02:59 pm IST, Updated : Feb 09, 2022 02:59 pm IST
पैडमैन का पोस्टर- India TV Hindi
Image Source : INST/PADMANTHEFILM पैडमैन का पोस्टर

दूरदर्शी अरुणाचलम मुरुगनाथम के जीवन पर आधारित और प्रेरित फिल्म निर्माता आर. बाल्की की फिल्म 'पैडमैन' ने चार साल पूरे कर लिए हैं।

बाल्की ने इसे याद करते हुए बताया कि अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर अभिनीत फिल्म उनके लिए महत्वपूर्ण क्यों थी।

कंगना रनौत को नसीहत क्यो दे रहे हैं मनोज तिवारी, जानिए क्या है मामला

उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण फिल्म थी और सबसे रचनात्मक दिमागों में से एक मुरुगनाथम के लिए एक श्रद्धांजलि थी, जो मासिक धर्म से संबंधित मुद्दों की वर्जना को तोड़ा था। फिल्म ने उनकी बात को आगे बढ़ाया और इसे एक स्वीकार्य पारिवारिक बातचीत बना दिया। मेरे लिए पैडमैन अब तक की सबसे महत्वपूर्ण फिल्म है।

गुरमीत-देबिना के घर शादी के 11 साल बाद आने वाला है चौधरी जूनियर, कपल ने शेयर की गुडन्यूज

उन्होंने कहा कि फिल्म में, अक्षय कुमार ने अपनी सर्वश्रेष्ठ भूमिका निभाई है। एक ही टेक में उतार-चढ़ाव वाली भावनाओं के साथ 13 मिनट का एक मोनोलॉग देना, सिनेमा में बहुत कम अभिनेताओं ने ऐसा किया है।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement