स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 वॉल्यूम 2 का एक नया पार्ट भी अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुका है, जो लोगों के बीच कई कारणों से चर्चा में बना हुआ है। स्ट्रेंजर थिंग्स का वॉल्यूम 1, 26 नवंबर को रिलीज हुआ था। इस सीरीज से बना एक मीम अब वायरल हो रहा है, जिसमें एक एपिसोड में काजोल का 'वेकना' से लड़ाई करते हुए सीन दिखाया गया है। इस मीम पर X (पहले ट्विटर) पर लोगों के रिएक्शन भी उतने ही मजेदार थे, जिसमें वह एलेवन, विल बायर्स, माइक व्हीलर, डस्टिन हेंडरसन और दूसरे बच्चों को उनकी लड़ाई में मदद करती हुई दिख रही हैं।
स्ट्रेंजर थिंग्स में काजोल का वेकना से हुआ मुकाबला
एक X यूजर ने अपने सोशल मीडिया पर एक क्लिप पोस्ट करते हुए मजाक में लिखा, 'अभी-अभी स्ट्रेंजर थिंग्स वॉल्यूम 2 का यह सीन देखा, काजोल जी सरप्राइजिंगली एंट्री बहुत अच्छी थीं।' उसने जो वीडियो पोस्ट किया है, वह काजोल की हालिया रिलीज फिल्म 'मां' का है। इस अहम सीन में एक्ट्रेस बुराई को खत्म करने के लिए देवी काली का रूप लेती हुई दिख रही हैं। वहीं विलेन, राक्षस दैत्य अमसाजा का शरीर स्ट्रेंजर थिंग्स में वेकना जैसा दिखता है।
स्ट्रेंजर थिंग्स में काजोल का कैमियो
मीम पर रिएक्ट करते हुए, एक X यूजर ने कमेंट किया, 'अरे भैया गलत डाउनलोड कर लिया', जिस पर मीमर ने जवाब दिया, 'वेकना ही है ये तो।' दूसरे ने लिखा, 'ओह काजोल को स्ट्रेंजर थिंग्स में कैमियो मिला, बहुत बढ़िया' जिस पर उन्होंने जवाब दिया, 'इलेवन की बड़ी बहन।' X यूजर ने तो इसे 'काजोल का वेकना के साथ फेस ऑफ' ही कह दिया। कुछ फैन ने तो यह भी लिखा, 'स्ट्रेंजर थिंग्स में काजोल और रोनित रॉय'
काजोल से पहले गोविंदा का हॉलीवुड डेब्यू हुआ वायरल
कुछ दिनों पहले गोविंदा के 'अवतार: फायर एंड ऐश' में दिखने के कई मीम्स वायरल हुए थे। AI-जेनरेटेड वीडियो और तस्वीरों में बॉलीवुड एक्टर को नावी के रूप में दिखाया गया था। इन मीम्स की वजह यह थी कि गोविंदा ने एक बार दावा किया था कि उन्होंने अवतार में एक्टिंग करने का ऑफर ठुकरा दिया था। नेटफ्लिक्स की मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज 'स्ट्रेंजर थिंग्स' 31 दिसंबर को पांच सीजन के बाद खत्म हो जाएगी, जब इसका फिनाले एपिसोड आएगा।
ये भी पढे़ं-
Bigg Boss 19 के अमाल मलिक का अपनी लव लाइफ पर छलका दर्द, सीक्रेट गर्लफ्रेंड के बारे में कही ये बात
सलमान खान के बर्थडे पर फैंस को मिलेगा सरप्राइज, 'बैटल ऑफ गलवान' टीजर से है खास कनेक्शन