बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान 27 दिसंबर, 2025 को अपने जन्मदिन पर अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' से जुड़ा एक बड़ा अपडेट देकर फैंस के लिए इसे और भी खास बनाने वाले हैं। उम्मीद है कि यह अनाउंसमेंट एक्टर के फैंस के लिए बर्थडे ट्रीट के तौर पर बहुत स्पेशल होने वाला है। यह खास मौका मेगास्टार के फैंस के लिए और भी यादगार हो सकता है, जो उनकी अपकमिंग फिल्म से जुड़ा है।
सलमान खान का जन्मदिन फैंस के लिए क्यों है खास
सलमान खान अपने जन्मदिन पर 'बैटल ऑफ गलवान' से जुड़ा एक अहम अपडेट शेयर करेंगे, जिससे इस प्रोजेक्ट को लेकर लोगों के बीच एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ जाएगी। कहा जा रहा है कि यह अपडेट फिल्म से जुड़ा एक खास खुलासा होगा। सलमान खान की फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' का टीजर इस खास मौक पर रिलीज हो सकता है, जिसे लेकर लंबे समय से बज बना हुआ है। बता दें कि बर्थडे पर दोपहर 2 से 4 बजे के बीच 'बैटल ऑफ गलवान' का टीजर रिवील होने वाला है।
बैटल ऑफ गलवान का टीजर कब होगा रिलीज?
हिंदुस्तान टाइम्स के एक सोर्स ने बताया, 'सलमान खान 27 दिसंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं और वह अपने फैंस को अपनी आने वाली फिल्म बैटल ऑफ गलवान से जुड़ा एक बड़ा अपडेट देंगे। मेकर्स से उम्मीद है कि वे दोपहर 2 बजे से 4 बजे के बीच फिल्म का एक अहम हिस्सा रिलीज करेंगे।'
भारतीय सैनिकों की शानदार कहानी
अपूर्व लाखिया द्वारा डायरेक्टेड बैटल ऑफ गलवान को बहादुरी, बलिदान और हिम्मत की एक दमदार और बिना किसी समझौते वाली फिल्म बताया जा रहा है। इस फिल्म में चित्रांगदा सिंह भी हैं और इसे सलमान खान ने सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। फिल्म की कहानी 15 जून, 2020 को गलवान इलाके में हुई मिलिट्री घटनाओं पर आधारित है, जब भारतीय सैनिकों ने भारतीय इलाके की रक्षा के लिए चीनी लिबरेशन आर्मी के सैनिकों से लड़ाई लड़ी थी। यह झड़प बिना किसी बंदूक या गोलीबारी के लाठियों और पत्थरों से हुई थी।
ये भी पढे़ं-
टीआरपी में 'अनुपमा' को इस सीरियल ने चटाई धूल, नंबर 1 पर किया कब्जा, जानें क्या है वजह?
Bigg Boss 19 के अमाल मलिक का अपनी लव लाइफ पर छलका दर्द, सीक्रेट गर्लफ्रेंड के बारे में कही ये बात