Friday, December 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास, टी20 इंटरनेशनल में ये कारनामा करने वाली बनी पहली भारतीय खिलाड़ी

दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास, टी20 इंटरनेशनल में ये कारनामा करने वाली बनी पहली भारतीय खिलाड़ी

INDW vs SLW: भारत और श्रीलंका की महिला टीम के बीच तिरुवनंतपुरम के स्टेडियम में खेले जा रहे टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया की स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी दीप्ति शर्मा गेंदबाजी में एक बड़ा कारनामा करने में कामयाब हो गई हैं।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Dec 26, 2025 08:28 pm IST, Updated : Dec 26, 2025 08:28 pm IST
Deepti Sharma- India TV Hindi
Image Source : PTI दीप्ति शर्मा

भारत और श्रीलंका की महिला टीम के बीच में खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। इस मुकाबले में भारतीय टीम की स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी दीप्ति शर्मा जो दूसरे मुकाबले में पूरी तरह फिट नहीं होने की वजह से प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थी, उन्होंने मैदान पर वापसी करने के साथ एक बड़ा कारनामा गेंदबाजी में किया है, जिसमें इससे पहले टी20 इंटरनेशनल में कोई भी भारतीय महिला या पुरुष खिलाड़ी करने में कामयाब नहीं हो सका था।

दीप्ति बनी टी20 इंटरनेशनल में 150 विकेट पूरे करने वाली पहली भारतीय

टी20 इंटरनेशनल में दीप्ति शर्मा का अभी तक गेंद और बल्ले दोनों से कमाल देखने को मिला है, जिसमें वह टीम इंडिया के लिए मैच विनर खिलाड़ी की भूमिका अदा करती हैं। दीप्ति शर्मा ने श्रीलंका महिला टीम के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में अपने 4 ओवर्स में जहां सिर्फ 18 रन दिए तो वहीं तीन विकेट भी हासिल करने में कामयाब रहीं। इसी के साथ दीप्ति महिला क्रिकेट में टी20 इंटरनेशनल में मेगन शुट्ट के बाद सिर्फ दूसरी ऐसी खिलाड़ी हैं जो 150 विकेट पूरे करने में कामयाब हो सकी हैं। वहीं भारतीय क्रिकेट में महिला और पुरुष दोनों में देखा जाए तो उसमें दीप्ति शर्मा पहली ऐसी खिलाड़ी बन गई हैं जो 150 टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने में कामयाब हो सकी हैं।

दीप्ति पहुंची शुट्ट की बराबरी पर

महिला टी20 इंटरनेशनल में अब दीप्ति शर्मा सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मेगन शुट्ट की बराबरी पर पहुंच गई हैं। दोनों ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में 151 विकेट हासिल किए हैं। ऐसे में अब दीप्ति के पास इस टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में मेगन शुट्ट को पीछे छोड़ने का शानदार मौका रहेगा। मेगन शुट्ट ने 123 टी20 इंटरनेशनल मैचों में खेलते हुए 17.7 के औसत से कुल 151 विकेट अब तक अपने नाम किए हैं। वहीं दीप्ति ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में कुल 131 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 18.73 के औसत से 151 विकेट अपने नाम किए हैं।

ये भी पढ़ें

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गरजा रिंकू सिंह का बल्ला, सिर्फ 60 गेंदों में खेल दी शतकीय पारी

स्टीव स्मिथ ने राहुल द्रविड़ को छोड़ा पीछे, टेस्ट क्रिकेट में अब सिर्फ जो रूट रह गए आगे

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement