ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने घर पर अभी इंग्लैंड के खिलाफ एशेज 2025-26 की सीरीज खेल रही है, जिसका चौथे मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस जो शुरुआती 2 मैचों में पूरी तरह से फिट नहीं होने की वजह से प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे, उन्होंने तीसरे मुकाबले में वापसी की थी। वहीं कमिंस ने इसके बाद सीरीज के आखिरी 2 मुकाबलों से बाहर रहने का फैसला लिया, जिसमें उनकी जगह पर एकबार फिर से स्टीव स्मिथ टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं। इसी बीच पैट कमिंस ने मैदान पर अपनी वापसी को लेकर बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन बड़ा बयान भी दिया।
टी20 वर्ल्ड कप से पहले थोड़ा आराम करना चाहता था
भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में फरवरी 2026 में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा, जिसमें कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस मेगा इवेंट को ध्यान में रखते हुए कई बड़ी टीमों ने अपनी तैयारी काफी पहले से शुरू कर दी थी तो वहीं अब पैट कमिंस का भी इसको लेकर बयान सामने आया है। कमिंस ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन के खेल के दौरान चैनल नाइन को दिए अपने बयान में कहा कि मुझे पहले से काफी बेहतर लग रहा है, कुछ हफ्तों पहले ही मैं कमर की चोट से पूरी तरह ठीक हुआ हूं और अब ऐसे में मैं लगातार 2 टेस्ट खेलने का खतरा नहीं उठा सकता। अब मैं टी20 वर्ल्ड कप से पहले कुछ आराम करना चाहता हूं। बता दें कि पैट कमिंस का ये बयान उस समय आया है, जब कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने कमिंस की वर्ल्ड कप टीम में जगह को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा था कि उनके वर्कलोड को देखते हुए फैसला लिया जाएगा।
बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने की शानदार वापसी
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन के खेल में कुल 20 विकेट गिरे, जिसमें दिन का खेल खत्म होने पर कंगारू टीम ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 4 रन बना लिए थे और उनके पास कुल 46 रनों की बढ़त हासिल थी। इससे पहले दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में सिर्फ 152 रन बनाकर सिमट गई थी तो वहीं इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम की पहली पारी सिर्फ 110 रनों पर सिमट गई थी।
ये भी पढ़ें
स्टीव स्मिथ ने राहुल द्रविड़ को छोड़ा पीछे, टेस्ट क्रिकेट में अब सिर्फ जो रूट रह गए आगे
21वीं सदी में पहली बार किसी अंग्रेज बॉलर ने किया ऐसा करिश्मा, मेलबर्न के मैदान में चला जादू