Monday, April 29, 2024
Advertisement

लालू यादव ने कहा, अगर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला तो केंद्र से बीजेपी को हटा देंगे

RJD चीफ लालू यादव ने कहा है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए और अगर ऐसा नहीं हुआ तो केंद्र से मोदी सरकार की विदाई करवा दी जाएगी।

Vineet Kumar Singh Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published on: November 23, 2023 7:15 IST
Lalu Yadav, Lalu Yadav News, Lalu Yadav Latest, Lalu Yadav Narendra Modi- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE RJD सुप्रीमो लालू यादव।

पटना: राष्‍ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर केंद्र ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया तो वह उन्हें सत्ता से हटा देंगे। बुधवार को पटना एयरपोर्ट पर लालू ने कहा,‘बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए और अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम केंद्र से मोदी सरकार को हटा देंगे।’ नीतीश कुमार सरकार द्वारा बुधवार को कैबिनेट की बैठक में इस पर प्रस्ताव पारित करने के बाद एक बार फिर से विशेष दर्जे की मांग ने जोर पकड़ लिया है।

‘नीतीश कुमार को विशेष व्यवहार की जरूरत’

बिहार सरकार ने केंद्र से विभिन्न परियोजनाओं को लागू करने के लिए 2.5 लाख करोड़ रुपये का फंड उपलब्ध कराने की भी मांग की है। बैठक के बाद नीतीश ने अपने X हैंडल पर एक पोस्ट अपलोड करते हुए कहा, ‘कैबिनेट बैठक के दौरान हमने बिहार को विशेष दर्जा देने का प्रस्ताव पारित किया है और केंद्र से इसे पूरा करने का अनुरोध किया है।’ विशेष दर्जे की मांग पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बिहार बीजेपी चीफ सम्राट चौधरी ने नीतीश पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘नीतीश कुमार को विशेष दर्जे की नहीं, बल्कि विशेष व्यवहार की जरूरत है। उनके पास विशेष दर्जे की मांग करने का नैतिक अधिकार नहीं है।’

विशेष राज्य पर बदल गया सुशील मोदी का रुख

वहीं, पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने विशेष राज्य की मांग पर अपना रुख बदलते हुए एक बयान में कहा,‘केंद्र की मौजूदा सरकार के तहत बिहार को एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की वित्तीय सहायता मिली है। मनमोहन सिंह सरकार के तहत 14वें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार विशेष राज्य का दर्जा खत्म कर दिया गया था। अपने राजनीतिक स्टंट से मरे हुए घोड़े को कोड़े मारने के बजाय, नीतीश कुमार को यूपीए का नेतृत्व करने वाली कांग्रेस और उसके प्रभावशाली सहयोगी लालू प्रसाद से पूछना चाहिए कि बिहार को विशेष दर्जा क्यों नहीं मिला, जबकि उन्होंने लगातार दो कार्यकाल केंद्र में सत्ता का आनंद लिया।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement