Monday, April 29, 2024
Advertisement

बिहार में कानून व्यवस्था की हालत खराब, राज्यपाल से मिली बीजेपी

बिहार में बीजेपी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है। बीजेपी के कई नेता राज्यपाल से मिल हैं। राज्यपाल ने आश्वासन दिया है।

Ravi Prashant Edited By: Ravi Prashant @iamraviprashant
Updated on: December 11, 2022 11:06 IST
बीजेपी नेता - India TV Hindi
Image Source : TWITTER बीजेपी नेता

बिहार में एनडीए से जेडीयू का गठबंधन टूटने के बाद से बीजेपी लगातार हमले के मोड में है। नीतीश कुमार पर बीजेपी लगातार आरोप लगा रही है। इस बीच बीजेपी पार्टी के कुछ नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात की है। बिहार में मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की और राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने का आरोप लगाया।

महागठबंधन की राज्य में बढ़े अपराध 

प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से इस संबंध में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया कि वो बिहार में स्थिति खराब हो रही है। राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने दावा किया कि ‘महागठबंधन’ की राज्य में सरकार बनने के बाद से अपराध बढ़े हैं। 

सभी जिलों मे चोरी, डकैती जारी
उन्होंने कहा, ‘‘नीतीश कुमार सरकार राज्य में कानून व्यवस्था की खराब होती स्थिति को नियंत्रित करने में पूरी तरह से असफल हुई है। हमने मामले में राज्यपाल से हस्तक्षेप का अनुरोध किया है।’’ सिन्हा ने कहा, ‘‘पुलिस कानून तोड़ने वालों की मदद कर रही है और कमजोर वर्ग की शिकायतों को सुना नहीं जा रहा है। राज्य के सभी जिलों से हत्या, डकैती और लूट की खबरें लगभग रोजाना आ रही है। 

कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त 
राज्यपाल ने भरोसा दिया है कि वह इस मुद्दे पर गौर करेंगे।’’ विधानपरिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य में कानून का राज पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। उन्होंने कहा, ‘‘नीतीश कुमार को राज्य का मुख्यमंत्री बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार के दौरान स्थितियां बिल्कुल अलग थीं।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement