जमुई शहर के द्वारिका विवाह भवन में जमुई सांसद अरुण भारती द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित दही-चूड़ा भोज के दौरान लोजपा आर के कार्यकर्ताओं के बीच मंगलवार की दोपहर नोकझोंक हो गई। इस दौरान जमकर हंगामा होने लगा। कुछ क्षणों के लिए अफरा- तफरी का माहौल बन गया। हालांकि मामला ज्यादा बिगड़ता इससे पहले लोजपा आर के नेताओं द्वारा मामला को शांत कराया गया, लेकिन इस हंगामा के बाद दही- चूड़ा भोज की मिठास खत्म हो गई।
सांसद के जाने के बाद आपस में भिड़े कार्यकर्ता
बताया जाता है कि जमुई सांसद अरुण भारती द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर शहर के द्वारिका विवाह भवन में दही- चूड़ा का भोज रखा गया था। जिसमें जमुई विधानसभा क्षेत्र के अलावा तारापुर विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोजपा आर के कार्यकर्ता व नेता शामिल हुए थे। इस दौरान सांसद अरुण भारती स्वयं मौजूद रहकर कार्यकर्ताओं को दही-चूड़ा खिलाया और कुछ देर के बाद सांसद चले गए, लेकिन सांसद के जाते ही फौरन जमुई और तारापुर के कार्यकर्ताओं के बीच नोक-झोंक और धक्का- मुक्की शुरू हो गई और जमकर के हंगामा भी हुआ। फिर बाद में नेताओं द्वारा समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया गया। हालांकि घटना के बाद खासकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा बनी हुई है।
यहां वीडियो देखें
बता दें कि बिहार में मकर संक्रांति के अवसर पर नेताओं की तरफ से दही-चूड़ा का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में जमुई के सांसद ने भी कार्यक्रम आयोजित किया था। पार्टी में अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को बुलाया था।
रिपोर्ट- मो. अंजुम आलम