Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. भाई को ससुराल भेजा पत्नी को घर लाने के लिए, भाभी को लेकर हो गया फरार; दंग रह गए परिवार वाले

भाई को ससुराल भेजा पत्नी को घर लाने के लिए, भाभी को लेकर हो गया फरार; दंग रह गए परिवार वाले

बिहार के बांका में एक युवक अपनी भाभी को ही लेकर फरार हो गया। बड़े भाई ने छोटे भाई को पत्नी को घर लाने के लिए ससुराल भेजा था लेकिन उसने जो कुछ किया सब लोग हैरान रह गए।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Jun 26, 2025 07:47 am IST, Updated : Jun 26, 2025 07:51 am IST
सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK सांकेतिक तस्वीर

बांकाः बिहार में बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के डुमरामा गांव से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक अपनी ही भाभी को लेकर फरार हो गया। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार सदमे में है। मामले की लिखित शिकायत ननद ने अमरपुर थाना में दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

बड़े भाई ने छोटे भाई को पत्नी को घर लाने के लिए ससुराल भेजा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, डुमरामा गांव निवासी पीड़िता के बड़े भाई गुजरात में मजदूरी करते हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले अपने छोटे भाई को फोन पर घर की स्थिति बताते हुए कहा कि घर में खाना बनाने और घरेलू कामों में परेशानी हो रही है, इसलिए पत्नी को ससुराल से लेकर आ जाओ। यह बात सुनकर मां ने भी छोटे बेटे को बड़े बेटे की पत्नी को लाने के लिए ससुराल भेज दिया।

रास्ते से देवर-भाई हो गए फरार

आरोप है कि छोटा भाई अपने बड़े भाई की पत्नी को लाने के लिए उनके ससुराल पहुंचा। वहां वह एक दिन रुका और फिर दूसरे दिन बहाने से भाभी को लेकर घर आने की बात कह कर निकला, लेकिन दोनों रास्ते से ही फरार हो गए। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद ननद ने अमरपुर थाना में इस संबंध में लिखित शिकायत दी, जिसमें भाई पर बहला-फुसलाकर भाभी को भगाने का आरोप लगाया गया है।

पुलिस बोली- लोकेशन ट्रेस कर होगी कानूनी कार्रवाई

थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही दोनों की लोकेशन ट्रेस कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। फिलहाल परिजन और गांव वाले दोनों स्तब्ध हैं कि युवक अपने ही बड़े भाई की पत्नी को लेकर कैसे फरार हो सकता है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई में जुट गई है।

 रिपोर्ट- दीपक कुमार सिंह, बांका

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement