Wednesday, December 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. मुजफ्फरपुर: साधु बनकर आए ठग, चावल खिलाए और लूट लिए 9 लाख के गहने

मुजफ्फरपुर: साधु बनकर आए ठग, चावल खिलाए और लूट लिए 9 लाख के गहने

आरोपियों ने गहने दोगुने करने का लालच दिया और महिला से सारे गहने मंगा लिए। इसके बाद उसे चावल खिलाए, जिससे वह बेहोश हो गई और सारे गहने लेकर फरार हो गए। हालांकि, पुलिस ने कुछ घंटे बाद ही उन्हें पकड़ लिया।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jul 25, 2025 10:41 pm IST, Updated : Jul 25, 2025 10:41 pm IST
thug- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

बिहार के मुजफ्फरपुर में साधु के वेश में आए युवकों ने चावल खिला महिला से नौ लाख के आभूषण ठग लिए। साधु ने महिला से कहा सारे गहने लेकर आओ। आपके सामने उन्हें दोगुना कर देंगे। इसके बाद साधु ने पीड़ित महिला को चावल खाने के लिए दिए और कहा खा जाओ और देखो कैसे सोना होता है दोगुना। चावल खाने के बाद महिला बेहोश हो गई और साधु के भेष में आए लुटेरे सारे गहने लेकर फरार हो गए। हालांकि, थोड़ी देर बाद ही दो संदिग्धों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया।

घटना जगदीशपुर गांव की है। मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में साधु के वेश में पहुंचे दो बदमाशों ने महिला को झांसे में लिया और करीब नौ लाख रुपये के आभूषण लेकर फरार हो गए। साधु के वेश में आए युवक ने विकाश कुमार को पत्नी ममता कुमारी को चावल खिलाकर नौ लाख रुपये के आभूषण पार कर दिए।

सास ने मचाया शोर

महिला बेहोसी की हालत में देखकर सास ने शोर मचाया। उसके बाद पानी छिड़कने पर ममता को होश आया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इसके बाद ग्रामीण ठग को खोजने लगे। इसी बीच दो संदिग्धों को मुरौल चौक पर देख पुलिस को सूचना दी। इससे के बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और थाने में पूछताछ कर रही है। ग्रामीण सुनील यादव ने बताया कि साधु के वेश में पहुंचे दोनों बदमाशों ने मेरे पड़ोस की महिला को झांसे में लिया और करीब नौ लाख के सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए। इसके बाद स्थानीय लोगों ने मुरौल चौक से दोनों को पकड़ा। दोनों के पास से झोले में काफी मात्रा में गहने मिले हैं, जो दिखने में सोने के लगते हैं। 

गिरोह से जुड़े हो सकते हैं आरोपी

गांव के लोगों ने दोनों आरोपियों के किसी गिरोह से जुड़े होने की आशंका जताई है। ये लोग गांव की भोली-भाली महिलाओं को जादू टोना के चक्कर में झांसे में लेते हैं और लूटपाट करते हैं। वहीं, पीड़ित महिला ममता देवी ने बताया कि साधु के वेश में आए युवक ने आवाज लगाई। दरवाजा खोलने के बाद वह कुर्सी पर बैठ गया। गहने को दोगुना करने का लालच दिया। इसके बाद चावल खिलाया, चावल खाने के बाद महिला बेहोश हो गई और साधु आभूषण लेकर फरार हो गया। 

अकेली महिला को बनाया शिकार

जिस समय साधु आया उस समय अन्य सदस्य घर पर नहीं थे। साधु ने महिला से कहा तुम्हारे घर में जितने भी गहने हैं, उन्हें लेकर आओ तुम्हारे सामने मैं उन्हें दोगुना कर दूंगा। झांसे में आई महिला ने घर से सारा गहना निकालकर साधु को दे दिया। इसके बाद साधु ने चावल दिया और कहा इसे खाओ और देखो कैसे सोना दोगुना होता है। चावल खाते ही महिला बेहोश हो गई और साधु आभूषण लेकर फरार हो गया। मनियारी थानेदार देवब्रत कुमार ने बताया कि मामले में दो ठगों को पकड़ा गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। दोनों ने अपनी पहचान रोहतास जिले का निवासी बताया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

(मुजफ्फरपुर से संजीव कुमार की रिपोर्ट)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement