Saturday, December 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. लालू यादव के समर्थन में लगे पोस्टर, लिखा, 'ना झुका हूं-ना झुकूंगा, टाइगर अभी जिंदा है'

लालू यादव के समर्थन में लगे पोस्टर, लिखा, 'ना झुका हूं-ना झुकूंगा, टाइगर अभी जिंदा है'

बिहार में इस साल के अंत में यानी अक्तूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इस बीच बिहार में लालू यादव के समर्थन में पोस्टर लगाए गए हैं।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Mar 20, 2025 10:26 am IST, Updated : Mar 20, 2025 10:50 am IST
support of RJD chief and former Bihar CM Lalu Yadav put up outside his residence in Patna read Na jh- India TV Hindi
Image Source : ANI लालू यादव के समर्थन में लगे पोस्टर

बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में राजनीति तेज हो गई है। इस बीच पटना में लालू यादव के आवास के बाहर अनोखा पोस्टर देखने को मिला। इस पोस्ट में लिखा है, ना झुका हूं, ना झुकूंगा, टाइगर अभी जिंदा है। बता दें कि बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व कई घटनाएं देखने को मिल रही हैं। दरअसल बुधवार को ईडी ने लालू यादव को लैंड फॉर जॉब मामले में पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर बुलाया था। इस दौरान लालू यादव अपनी बेटी मीसा भारती के साथ ईडी दफ्तर पहुंचे, जहां ईडी ने उनसे पूछताछ की। 

क्या है 'लैंड फॉर जॉब' घोटाला?

दरअसल लालू प्रसाद यादव यूपीए 1 सरकार में साल 2004 से 2009 तक रेलवे मंत्री थे। इस दौरान लालू के सत्ता में रहते हुए रेलवे में ग्रुप डी की भर्तियां निकाली गईं। इसी भर्ती में लालू पर धांधली का आरोप है। दरअसल लालू यादव पर आरोप है कि उन्होंने नौकरी देने के बदले घूस के रूप में लोगों की जमीन ली। ईडी की चार्जशीट के मुताबिक, लालू परिवार की 7 जगहों पर जमीनें मिली हैं। लालू परिवार पर 600 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। बता दें कि यह पूरा घोटाला रेलवे की भर्ती से ही संबंधित है। सीबीआई द्वारा इस मामले में लालू के साथ उनके परिवार के अन्य सदस्यों पर भी केस दर्ज किया गया है। वहीं लालू पर परिजनों के नाम पर नौकरी के बदले बतौर रिश्वत लोगों की जमीनें लेनने का आरोप है। लालू पर यह आरोप भी है कि उन्होंने रेल मंत्री रहते हुए बिना कोई विज्ञापन जारी किए रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी के लिए कई लोगों की भर्ती की थी। 

नौकरी के बदले ली जमीन

सीबीआई की मानें तो लालू यादव ने रेलवे मंत्री रहने के दौरान जिन लोगों को रेलवे में नौकरी दिलाई, उनसे बतौर रिश्वत जमीनें ली गईं, जो परिवार के अन्य सदस्यों के नाम पर हैं। लालू ने पत्नी राबड़ी, बेटी मीसा समेत कई परिजनों के नाम पर इन प्लॉट्स को लिया। सीबीआई के मुताबिक नौकरी देने के एवज में लालू ने 12 लोगों से 7 प्लॉट सस्ते में या बिना कुछ दिए ही हासिल कर लिए। लालू पर आरोप है कि उन्होंने इस घोटाले में उन्होंने केवल बिहार के ही लोगों की नौकरी दी और करीब 4 करोड़ की जमीन को मात्र 26 लाख रुपये में ही अपने नाम पर करवा ली। इस मामले में लालू के परिवार के कुल 5 सदस्यों को आरोपी बनाया गया है, जिसमें लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती और हेमा यादव शामिल हैं। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement