Sunday, January 04, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. गयाजी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर विकसित होगा विष्णु पद मंदिर, कैबिनेट से मिली मंजूरी

गयाजी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर विकसित होगा विष्णु पद मंदिर, कैबिनेट से मिली मंजूरी

गयाजी में विष्णु पद मंदिर का विकास किया जाएगा। इसके साथ ही पटना में बांकीपुर बस स्टैंड परिसर की भूमि पर जन-निजी भागीदारी के माध्य से पांच सितारा होटल का निर्माण कराया जाएगा।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Shakti Singh Published : Oct 03, 2025 10:59 pm IST, Updated : Oct 03, 2025 10:59 pm IST
Vishnupad Temple- India TV Hindi
Image Source : PTI विष्णुपद मंदिर

गयाजी में विष्णुपद मंदिर क्षेत्र को विकसित किया जाएगा। कैबिनेट से इसकी मंजूरी मिल चुकी है। इसे विश्वनाथ कॉरिडोर, वाराणसी की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इसके लिए मुख्य परामर्शी के तौर पर अहमदाबाद के एचसीपी डिजाइन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट का मनोनयन किया गया है। इस पर होने वाले वहन की स्वीकृति कैबिनेट से दी गई है। इसके साथ ही फैसला किया गया है कि पटना में बांकीपुर बस स्टैंड परिसर की भूमि पर जन-निजी भागीदारी के माध्य से पांच सितारा होटल का निर्माण कराया जाएगा।

होटल के निर्माण के लिए आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार के स्तर से अनुमोदित रियायती एकरारनामा दस्तावेज के आधार पर सफल निविदाकर्ता को लेटर ऑफ अवार्ड निर्गत करने की स्वीकृति दी गई है। कोलकाता की सारगा होटल प्राइवेट लिमिटेड को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

90 साल के लिए लीज पर दी जाएगी जमीन

लीज की गई जमीन के न्यूनतम पंजीकृत मूल्य का भुगतान 90 वर्ष के लिए लीज पर दिया जाएगा। इस जमीन का न्यूनतम पंजीकृत मूल्य (एमवीआर) 68 करोड़ 4 लाख रुपये है। इस पर 9.5 प्रतिशत की वार्षिक दर से ब्याज की गणना की जाएगी। ब्याज समेत भूमि के पंजीकृत मूल्य की राशि का भुगतान अधिकतम 11 वर्षों में निवेशक के स्तर रियाती एकरारनामा दस्तावेज में अंकित शर्तों के अनुरूप किया जाएगा। संबंधित कंपनी को सालाना 18 करोड़ 60 लाख रुपये अनुमान्य जीएसटी की राशि भुगतान एवं रियायती एकरारनामा दस्तावेज की शर्तों के अनुरूप वार्षिक लाइसेंस प्रीमियम के रूप में किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- 

चुनाव आयोग के साथ पटना में कल राजनीतिक दलों की अहम बैठक, जानिए किस मुद्दे पर होगी चर्चा?

VIDEO: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को मीटिंग में टोका, कहा- 'थोड़ा लेट से आते हैं आप'

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। बिहार से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement