Friday, May 03, 2024
Advertisement

MP News: मध्यप्रदेश के सागर में हत्या का संदिग्ध गिरफ्तार, 3 चौकीदारों का हुआ था मर्डर

MP News: इस हफ्ते की शुरुआत में 72 घंटे में सागर में अलग-अलग घटनाओं में तीन सुरक्षा गार्ड की हत्या कर दी गई थी, जिससे दहशत फैल गई थी। पुलिस का कहना था कि उनमें से कम से कम दो की हत्या एक ही व्यक्ति ने की थी।

Shailendra Tiwari Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Updated on: September 02, 2022 11:52 IST
Representational Image- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE Representational Image

Highlights

  • हत्या में शामिल एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है
  • 72 घंटे में सागर में अलग-अलग घटनाओं में तीन सुरक्षा गार्ड की हत्या कर दी गई थी
  • चौकीदारों की हत्या से पूरे शहर में खौफ फैला हुआ है।

MP News: मध्यप्रदेश के सागर जिले में एक-एक कर 3 चौकीदारों की हत्या कर दी गई है। इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने हत्या में शामिल एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। 

सागर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) अनुराग ने मीडिया को बताया, ‘‘हमने भोपाल से तड़के आरोपी को पकड़ा। इस बात की प्रबल संभावना है कि वह इन घटनाओं का मुख्य साजिशकर्ता है। हमारी जांच जारी है।’’

72 घंटे में तीन चौकीदारों की हत्या

इस हफ्ते की शुरुआत में 72 घंटे में सागर में अलग-अलग घटनाओं में तीन सुरक्षा गार्ड की हत्या कर दी गई थी, जिससे दहशत फैल गई थी। पुलिस का कहना था कि उनमें से कम से कम दो की हत्या एक ही व्यक्ति ने की थी।

चौकीदारों की हत्या से पूरे शहर में खौफ फैला हुआ है। घटनाओं के बाद एक बात साफ तौर पर स्पष्ट हुई है कि इन हत्‍याओं को अंजाम देने वाला कोई सीरियल किलर है। पुलिस को उसका अब तक सुराग नहीं मिल सका है, इसलिए यह बात सामने नहीं आ पा रही है कि वह चौकीदारों को ही निशाना क्‍यों बना रहा है।

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जताया दुख

वहीं, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस पूरे घटनाक्रम पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि चौकीदारों को निशाना बनाने वाले सीरियल किलर को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। 

क्या था मामला

मिली जानकारी के मुताबिक सागर शहर के कैंट थाना क्षेत्र के भैंसा में एक कारखाने में सो रहे चौकीदार कल्याण सिंह लोधी के सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या कर दी गई। साथ ही सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सरकारी आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज के चौकीदार शंभू दयाल दुबे के सिर पर पत्थर से वार कर हत्या की गई। वहीं, मोतीनगर थाना क्षेत्र के रतौना में एक निर्माणाधीन मकान के मोतीलाल चौकीदार के सिर पर फावड़ा मारकर हत्या की गई।

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement