Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. बेटी का स्कूल में एडमिशन कराते ही फंस गया, टीचर के प्यार में कैद हुआ पिता, जानें हैरतअंगेज कहानी

बेटी का स्कूल में एडमिशन कराते ही फंस गया, टीचर के प्यार में कैद हुआ पिता, जानें हैरतअंगेज कहानी

बेंगलुरु में प्यार और धोखे का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक टीचर ने अपने ही छात्रा के पिता को प्यार के जाल में फंसाया और फिर ब्लैकमेल करने लगी। पढ़ें हैरान करने वाली वारदात...

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Apr 01, 2025 03:13 pm IST, Updated : Apr 02, 2025 06:35 am IST
शातिर टीचर- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO शातिर टीचर

बेंगलुरु की एक शिक्षिका को अपने क्लास के एक स्टूडेंट के पिता से प्यार हो गया। उसके बाद उसने उन्हें ब्लैकमेल करना और उनसे पैसे ऐंठना शुरू कर दिया। आरोपी टीचर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। टीचर का नाम श्रीदेवी रुदागी है जिसकी उम्र केंद्रीय अपराध शाखा ने 25 वर्षीय श्रीदेवी रुदागी और उसके दो अन्य साथी गणेश काले और सागर को कथित तौर पर 4 लाख रुपये ऐंठने और फिर उनके आपत्तिजनक  तस्वीरों और वीडियो के साथ 20 लाख रुपये के लिए ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

बेटी का स्कूल में कराया एडमिशन और फंस गया

पुलिस के अनुसार, पश्चिमी बेंगलुरु के एक इलाके में अपनी पत्नी और तीन बेटियों के साथ रहने वाले व्यापारी सतीश ने 2023 में अपनी पांच साल की सबसे छोटी बेटी, पांच वर्षीय को स्कूल में दाखिला दिलाया था। वहीं उसकी मुलाकात रुदागी से एडमिशन प्रक्रिया के दौरान हुई थी। दोनों के बीच पहले बातचीत हुई, फिर दोस्ती हो गई और फिर प्यार हो गया। इसके बाद उन्होंने एक अलग सिम कार्ड और फोन पर एक दूसरे से बातचीत और वीडियो कॉल करना शुरू कर दिया। आखिरकार उनकी मुलाकातें निजी हो गईं और दोनों के बीच संबंध बन गए।  इसके बाद रुदागी सतीश को ब्लैकमेल करने लगी।

जनवरी में उसने सतीश से 15 लाख रुपए मांगे। जब वह पैसे देने में हिचकिचाया तो वह 50,000 रुपए उधार लेने के बहाने उनके घर पहुंच गई। ब्लैकमेल से तंग आकर सतीश ने  कठिन निर्णय लिया और अपने परिवार को गुजरात ट्रांसफर करने का सोचा। लेकिकन इसके लिए उन्हें बच्चे के स्थानांतरण प्रमाणपत्र की आवश्यकता थी। यह मार्च की शुरुआत में हुआ।

टीचर करने लगी ब्लैकमेल

सतीश जब ट्रांसफर सर्टिफिकेठ लेने स्कूल पहुंचने तो उन्होंने खुद को रुदागी के कार्यालय में पाया, जहां काले और सागर भी मौजूद थे। उन्होंने सतीश और रुदागी की निजी तस्वीरें और वीडियो दिखाए और 20 लाख रुपए की मांग की और साथ ही धमकी दी कि वे या तो रुपये दें या वे लोग तस्वीरें और वीडियो उनके परिवार को भेज दिया जाएगा। सतीश ने कहा कि उन्होंने इसे लेकर बहस की और साथ 15 लाख रुपये के भुगतान की बात कही।

17 मार्च को, रुदागी ने उसे फोन करके भुगतान की याद दिलाई। 5 लाख रुपये एक पूर्व पुलिस अधिकारी के लिए और सागर और काले के लिए 1-1 लाख रुपये, और शेष 8 लाख रुपये उसके लिए। इसके बाद सतीश ने पुलिस को फोन किया। रुदागी, सागर और काले को गिरफ्तार कर लिया गया और 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Latest Crime News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement