Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. असम की युवती की दिल्ली में हत्या, युवक ने उसके घर में ही गला रेतकर सुला दी मौत की नींद

असम की युवती की दिल्ली में हत्या, युवक ने उसके घर में ही गला रेतकर सुला दी मौत की नींद

दिल्ली के द्वारका में एक महिला जिम ट्रेनर की हत्या कर दी गई। जिम ट्रेनर की हत्या उसके जानने वाले एक युवक ने की है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jul 28, 2024 12:38 IST, Updated : Jul 28, 2024 12:38 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

दिल्ली के द्वारका में शनिवार को एक 21 वर्षीय युवती की हत्या कर दी गई। महिला जिम ट्रेनर थी। उसके घर पर एक युवक ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। यह घटना शनिवार शाम सेक्टर- 23 के पोचनपुर इलाके में हुई। ये हत्या उसके एक जानकार युवक ने की, जिसे पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है। मारपीट के दौरान आरोपी को भी चोटें लगी है। उसे पुलिस ने हिरासत में लेकर पास के अस्पताल में भर्ती कराया है।

दोनों के बीच कुछ विवाद हुआ था

एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि असम के छिबिला बछिया सिलचर की मूल निवासी स्नेहा नाथ चौधरी और आरोपी राज एक-दूसरे को जानते थे। उनके बीच हाल ही में कुछ विवाद हुआ था। शनिवार शाम आरोपी उसके घर पहुंचा और उस पर चाकू से हमला कर दिया। अधिकारी ने बताया कि महिला के साथ हाथापाई के दौरान राज के हाथ पर भी चोट लग गई। पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने चौधरी को बेहोशी की हालत में फर्श पर पड़ा पाया। पुलिस ने कहा कि राज को भी घायल हालत में मौके से पकड़ लिया गया।

लोगों ने युवक को कमरे में बंद किया

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार 7:00 बजे पुलिस को सूचना मिली कि पोचनपुर गांव में रहने वाली 21 साल के युवती के साथ एक युवक मारपीट कर रहा है। लोगों ने युवक को कमरे में बंद कर दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे को खुलवाया। कमरे में युवती लहूलुहान हालत में मिली। उसकी गर्दन को चाकू से रेता गया था। वहीं, आरोपी मौके पर मौजूद था। उसे भी चोटें लगी थी। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल लेकर गई। पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। (भाषा)

ये भी पढ़ें-

जब होटल तोड़ने से रोका तो ADM ने संचालक को मारा सिर- देखें VIDEO

ओल्ड राजेंद्र नगर के घरों में भी चलाई जा रही बेसमेंट लाइब्रेरी, छात्रों से लेते हैं मोटी फीस; हादसे के बाद कई खुलासे

UP के मिर्जापुर और अमेठी में भीषण सड़क हादसा, चार लोगों की मौत, 7 घायल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement