
केंद्रशासित प्रदेश दिल्ली में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। सीएम के नाम के ऐलान में देरी को लेकर कार्यवाहक सीएम आतिशी और आम आदमी पार्टी लगातार भाजपा पर निशाना साध रही है। वहीं, अब दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। वीरेंद्र सचदेवा ने चेतावनी दी है कि दिल्ली में नए सीएम के ऐलान के बाद केजरीवाल, सिसोदिया और आतिशी को हर रोज कोर्ट जाना होगा। आइए जानते हैं कि उन्होंने और क्या कुछ कहा है।
आतिशी के पास कहने को कुछ नहीं बचा- सचदेवा
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा- "दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी पूछ रही हैं कि मुख्यमंत्री कौन है? 5 महीनों तक AAP के मुख्यमंत्री जेल में रहे थे, क्या उस समय आपने (AAP) बताया था कि कौन है मुख्यमंत्री? आतिशी के पास कहने को कुछ नहीं बचा है। आप (आतिशी) किस्मत से विधायक तो बन गई हैं मगर आपके पार्टी के ही लोग आपको नेता प्रतिपक्ष मानने को तैयार नहीं हैं।
आतिशी को कोई नेता मानने को तैयार नहीं- सचदेवा
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा- "दिल्ली की कार्यवाहक सीएम आतिशी पूछ रही हैं कि अगला सीएम कौन होगा? मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आप कुर्सी पर बैठकर भी सीएम नहीं बनीं। आप एकमात्र उदाहरण हैं जो कुर्सी पर बैठने के बाद भी सीएम नहीं बनीं। आपके पास कहने को कुछ भी नहीं बच गया है। झूठ बोलना और बेबुनियाद आरोप लगाना आतिशी के जीन में है। आम आदमी पार्टी, गोपाल राय, संजीव झा और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता आपको अपना नेता मानने के लिए तैयार नहीं हैं।
आपको हर रोज कोर्ट जाना होगा- सचदेवा
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा- "जब बीजेपी का मुख्यमंत्री का चेहरा आएगा और सरकार बनेगी तो आतिशी, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसौदिया के पास इतना काम होगा कि आपको सिर खुजलाने का समय नहीं मिलेगा। आपको हर दिन कोर्ट जाना होगा। आपने जो चोरियां की हैं और लोगों के साथ जो धोखाधड़ी की है, उसका जवाब देना होगा। इसलिए बेहतर होगा कि आप अपनी ऊर्जा उसके लिए बचाएं और इसे बेकार की चीजों में बर्बाद न करें।"
ये भी पढ़ें- 'चुनाव रिजल्ट आए हो गए 10 दिन, बीजेपी के पास सरकार चलाने के लिए कोई चेहरा तक नहीं', आतिशी का बड़ा आरोप
दिल्ली: 17 फरवरी को होने वाली बीजेपी विधायक दल की बैठक स्थगित, शपथ ग्रहण समारोह की भी तारीख बदली