Tuesday, December 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली: 17 फरवरी को होने वाली बीजेपी विधायक दल की बैठक स्थगित, शपथ ग्रहण समारोह की भी तारीख बदली

दिल्ली: 17 फरवरी को होने वाली बीजेपी विधायक दल की बैठक स्थगित, शपथ ग्रहण समारोह की भी तारीख बदली

दिल्ली को अपने नए सीएम के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जल्द ही इसकी घोषणा होगी। इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि 17 फरवरी को होने वाली बीजेपी विधायक दल की बैठक स्थगित कर दी गई है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Feb 16, 2025 05:56 pm IST, Updated : Feb 16, 2025 10:37 pm IST
Delhi government formation- India TV Hindi
Image Source : PTI बीजेपी दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा

नई दिल्ली: दिल्ली में 17 फरवरी (सोमवार) को होने वाली बीजेपी विधायक दल की बैठक स्थगित कर दी गई है। अब यह बैठक 19 फरवरी को होगी। मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह भी 18 फरवरी की बजाय 20 फरवरी को होगा। ये जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है। 

ANI

Image Source : ANI
मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह भी 18 फरवरी की बजाय 20 फरवरी को होगा

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली है प्रचंड जीत

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जीत हासिल हुई है और आम आदमी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली में बीजेपी ने 70 में से 48 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि AAP को सिर्फ 22 सीटें मिली हैं। अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जैसे दिग्गज चुनाव हार चुके हैं। 

ऐसे में साफ है कि दिल्ली में अब बीजेपी का सीएम होगा। 27 साल बाद बीजेपी ने दिल्ली में वापसी की है लेकिन अब तक सीएम पद पर किसी नाम को लेकर मुहर नहीं लगी है। ऐसे में पूरे देश की नजरें इस फैसले पर टिकी हुई हैं कि 17 फरवरी को बीजेपी विधायक दल की बैठक में बीजेपी किसे अपना सीएम घोषित करती है।

हालांकि दिल्ली के कुछ नेताओं के नाम सीएम पद की रेस में बने हुए हैं, जिसमें केजरीवाल को नई दिल्ली सीट से हराने वाले प्रवेश वर्मा का नाम भी शामिल है। हालांकि बीजेपी किसके हाथ में सीएम पद की कमान देगी, ये तो वक्त ही तय करेगा। दरअसल बीजेपी पहले भी अपने फैसलों की वजह से जनता को चौंकाती रही है। राजस्थान और मध्य प्रदेश में जब सीएम का ऐलान होना था, तो बीजेपी ने ऐसे चेहरों को सीएम बनाया, जिनका सीएम पद की रेस में कहीं नाम नहीं था। ऐसे में अगर बीजेपी दिल्ली में भी वही ट्रिक अपनाती है तो कोई अचरज की बात नहीं होगी। हालांकि अब सियासी गलियारों में भी इस बात को लेकर उत्सुकता है कि बीजेपी किसे दिल्ली का सीएम बनाएगी।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement