Monday, December 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में खराब मौसम का उड़ानों पर पड़ा असर, 49 फ्लाइट्स में देरी, 11 कैंसिल

दिल्ली में खराब मौसम का उड़ानों पर पड़ा असर, 49 फ्लाइट्स में देरी, 11 कैंसिल

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट पर यहां से प्रस्थान होनेवाली उड़ानों में ही देरी हुई जबकि यहां आनेवाली सभी उड़ानों का आगमन सुचारू रूप से हुआ। 16 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में देरी हुई।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : May 17, 2025 09:01 pm IST, Updated : May 17, 2025 09:01 pm IST
आईजीआई एयरपोर्ट- India TV Hindi
Image Source : FILE आईजीआई एयरपोर्ट

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में खराब मौसम का असर उड़ानों पर भी पड़ा। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट पर कुल 49 उड़ानों में देरी हुई। इनमें 16 अंतरराष्ट्रीय और 33 घरेलू उड़ानें शामिल हैं। इसके साथ ही 11 उड़ानों को कैंसिल भी करना पड़ा। श्रीनगर की तीन, देहरादून की दो और भटिंडा, अहमदाबाद, कोलकाता व मुंबई की एक-एक उड़ान कैंसिल की गई।

16 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में देरी 

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट पर यहां से प्रस्थान होनेवाली उड़ानों में ही देरी हुई जबकि यहां आनेवाली सभी उड़ानों का आगमन सुचारू रूप से हुआ। 16 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में देरी हुई। घरेलू उड़ानों की बात करें तो कुल 33 उड़ानों के रवाना होने में देरी हुई।  उड़ानों में देरी के चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं दिल्ली आनेवाले यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। सभी फ्लाइट्स समय पर लैंड हुईं।  

शनिवार दोपहर तेज आंधी, बारिश

 दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कई हिस्सों में शनिवार दोपहर तेज आंधी चली और हल्की बारिश हुई। दोपहर तीन बजे तक दिल्ली में लगभग एक मिमी बारिश दर्ज की गई। मध्य दिल्ली, महारानी बाग, मयूर विहार, गाजियाबाद और नोएडा में भी हल्की बारिश हुई। हालांकि हवा की गति काफी तेज रही। आईएमडी ने बताया कि न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के औसत से 2.2 डिग्री कम है। 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 183 रही, जो 'मध्यम श्रेणी' में आती है। सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement