Thursday, May 02, 2024
Advertisement

दिल्ली की हवा हुई जहरीली, जानें 'मध्यम' श्रेणी में पहुंचे AQI से कब मिलेगी राहत

मौसम में बदलाव और बारिश होने के बाद दिल्ली की हवा में प्रदूषण घूलना शुरू हो गया। संतोजनक श्रेणी से निकलकर दिल्ली का AQI मध्यम श्रेणी में पहुंच गया है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले 6 दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है।

Adarsh Pandey Edited By: Adarsh Pandey
Published on: October 18, 2023 11:15 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA प्रतीकात्मक फोटो

दिल्ली: सर्दियों के आते ही देश की राजधानी की हवा जहरीली होनी शुरू हो जाती है। मंगलवार को तेज हवाओं और बारिश की वजह से AQI में थोड़ी राहत मिली थी मगर बुधवार को वायू में फिर से परिवर्तन देखने को मिला। 17 अक्टूबर को AQI संतोषजनक श्रेणी(89) में था जो 18 अक्टूबर को मध्यम श्रेणी में पहुंच गया। बुधवार की सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक में AQI 130 दर्ज किया गया।

कब मिलेगी राहत?

मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि, इस सप्ताह में तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से 30 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। जिसमें 20 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम और 30 डिग्री सेल्सियस अधिकतम है। उन्होंने यह भी बताया कि अगले 6 दिनों तक दिल्ली में बारिश होने की कोई उम्मीद नहीं है यानी प्रदूषण में सुधार होने के काम आसार हैं। 

खराब श्रेणी में पहुंच सकता है AQI

अर्ली वार्निंग सिस्टम के अनुसार दिल्ली का AQI बुधवार देर शाम या फिर गुरुवार को फिर से 'खराब' श्रेणी में पहुंच सकता है। अर्ली वार्निंग सिस्टम के अनुसार, मुख्य सतही हवा दिल्ली में उत्तर-पश्चिमी दिशा से आने की संभावना है। हवा की गति की बात करें तो रफ्तार 8 से 16 किमी प्रति घंटा होगी।

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी कि सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है। तो वहीं अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

AQI को लेकर जानकारी

केंद्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, 0-50 के बीच AQI को "अच्छा", 51 और 100 के बीच "संतोषजनक", 101 और 200 के बीच "मध्यम", 201 और 300 के बीच "खराब", 301 और 400 के बीच "बहुत खराब" और 400 से अधिक को "गंभीर" श्रेणी में माना जाता है।

ये भी पढ़ें-

दिल्ली-मेरठ रैपिड मेट्रो के कोच की सामने आई पहली झलक, पीएम मोदी करेंगे इस दिन उद्घाटन

युवक की हत्या के बाद बचने के लिए खुद को मृत घोषित किया, 19 साल बाद पकड़ा गया नौसेना का पूर्व कर्मचारी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement