
Chunav Manch: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी के नेता जनता के बीच जाकर वोट मांग रहे हैं। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार सत्ता में फिर से वापसी के लिए बेताब है। इंडिया टीवी के खास कॉन्क्लेव 'चुनाव मंच' पर दिल्ली के कई नेता हिस्सा ले रहे हैं। इसी कड़ी में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी भी इंडिया टीवी के चुनाव मंच कार्यक्रम में शामिल हुईं। सीएम आतिशी ने दिल्ली चुनाव को लेकर इंडिया टीवी के खास सवालों के जवाब दे रही हैं।
क्या होने वाला है इंडिया गठबंधन का भविष्य?
इंडिया टीवी के चुनाव मंच कार्यक्रम पर सीएम आतिशी से जब पूछा गया कि इंडिया गठबंधन का भविष्य क्या है? इस पर आतिशी ने कहा कि वह दिल्ली चुनाव परिणाम के बाद तय होगा कि इंडिया गठबंधन का भविष्य क्या होने वाला है।
पीएम मोदी वाराणसी में लगाएं गंगा में डुबकी
यमुना की सफाई के सवाल पर सीएम आतिशी ने कहा कि पीएम मोदी ने वाराणसी में हजारों करोड़ों रुपये गंगा की सफाई में लगा दिए। क्या पीएम मोदी वाराणसी में जाकर गंगा में डुबकी लगाएंगे? मोदी सरकार ने गंगा सफाई को लेकर काफी किया है तो इतना तो वह कर ही सकते हैं।
महिलाओं को मिलेंगे 2100 रुपये प्रति महीने
सीएम आतिशी ने कहा कि पंजाब की महिलाओं को हजार रुपये प्रति महीने मिलेंगे। दिल्ली की महिलाओं को 2100 रुपये प्रति महीने मिलेंगे। आतिशी ने कहा कि उनकी सरकार महिलाओं को लेकर हर वादे पूरे करने वाली है।
पूर्वांचल के लोगों के लिए AAP सरकार ने किए कई काम
बीजेपी के पोस्टरवार पर आतिशी ने कहा कि पूर्वांचल के लिए सबसे ज्यादा किसी ने काम किया है, तो वह आम आदमी पार्टी सरकार है। दिल्ली में छठ पूजा के लिए केजरीवाल सरकार ने हजार घाट बनवाए। पूर्वांचल के लोगों के लिए पार्टी ने कई अनगिनत काम किए हैं।
लोगों को अच्छी शिक्षा का अधिकार- आतिशी
सीएम आतिशी ने कहा कि दिल्ली के लोगों को अच्छी शिक्षा का अधिकार है। अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं पाने का अधिकार है। दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार आम लोगों को ये सारी सुविधाएं दे रही है।
रमेश बिधूड़ी पर बरसीं सीएम आतिशी
सीएम आतिशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबसे ज्यादा गाली-गलौज करती है। इसलिए लगता है बीजेपी की ओर से रमेश बिधूड़ी ही बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री के दावेदार हैं। बीजेपी के नेता जो सबसे ज्यादा गाली देते हैं, पार्टी उसे ही बड़ा पद देती है। हालांकि, बीजेपी ने अभी सीएम का चेहरा कौन होगा? इसे अभी साफ नहीं किया है।
बीजेपी के पास नहीं है सीएम का चेहरा
इंडिया टीवी के खास कार्यक्रम चुनाव मंच पर सीएम आतिशी ने कहा कि बीजेपी के पास सीएम का चेहरा तक नहीं है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा तक दिल्ली में चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। उन्हें डर है कि जनता उन्हें चुनाव हरा देगी। इसलिए वह चुनाव से भाग रहे हैं।
अगले कार्यकाल में यमुना नदी को करेंगे साफ- आतिशी
सीएम आतिशी ने कहा कि इस बार दिल्ली की जनता जब जीताकर भेजेगी तो यमुना नदी साफ होगी। दिल्ली के लोगों को 24 घंटे पीने का पानी भी मिल सकेगा। आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार अगले कार्यकाल में इन मुद्दों पर फोकस करेगी।
बीजेपी के नेता करते हैं गाली-गलौज
आतिशी ने कहा कि बीजेपी नेता वीरेंद्र सचदेवा, गौरव भाटिया और स्मृति ईरानी समेत ये सभी लोग प्रेस कॉन्फ्रेंस में गाली-गलौज करने के लिए आते हैं। ये सभी लोग अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेताओं को प्रेंस कॉनफ्रेंस में गाली देतें है। दिल्ली में बीजेपी सिर्फ गाली-गलौज करने वाली राजनीति करती है।
कैसे आम आदमी पार्टी में आईं आतिशी?
उम्मीदवार से मुख्यमंत्री बनने तक के सफर पर आतिशी ने कहा कि वह साल 2013 में जब ये पार्टी बनी थी। तब वह पार्टी में वॉलंटियर बनने आईं थीं। ये अरविंद केजरीवाल हैं, जो हम जैसे पढ़े लिखे लोगों को राजनीति में लेकर आए। पार्टी में सौरभ भारद्वाज, राघव चड्ढा समेत कई पढ़े लिखे नेता हैं।
दिल्ली में 5 फरवरी को है वोटिंग
बता दें कि दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं। दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा के चुनाव होने हैं। वोटिंग के तीन दिन बाद यानी 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे। दिल्ली में प्रमुख लड़ाई आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच है। कांग्रेस भी कुछ सीटों पर फाइट करते हुए नजर आ रही है।