Monday, January 12, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेशी घुसपैठ कराने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया, फर्जी डॉक्यूमेंट बनाकर बांग्लादेशियों को भारत में बसाते थे

दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेशी घुसपैठ कराने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया, फर्जी डॉक्यूमेंट बनाकर बांग्लादेशियों को भारत में बसाते थे

दिल्ली पुलिस ने आरोपियों के पास से 11 फर्जी आधार कार्ड, एक कंप्यूटर और चार हार्ड डिस्क, एक कलर प्रिंटर और फिंगरप्रिंट स्कैनर, आठ मोबाइल फोन व सिम कार्ड और तकरीबन 20 हजार रुपए बरामद किए हैं।

Reported By : Kumar Sonu Edited By : Shakti Singh Published : May 03, 2025 07:50 pm IST, Updated : May 03, 2025 07:50 pm IST
bangladeshi in police Custody- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV पुलिस की गिरफ्त में बांग्लादेशी गिरोह

दिल्ली पुलिस ने एक स्पेशल ड्राइव के तहत अवैध बांग्लादेशियों को भारत में बसाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस ऑपरेशन में 6 बांग्लादेशी नागरिक, 5 भारतीय सहयोगी और कुल 33 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को चेन्नई से गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों के पास से फर्जी आधार कार्ड, बांग्लादेशी दस्तावेज, कंप्यूटर, हार्ड डिस्क, स्कैनर, मोबाइल सिम कार्ड और तकरीबन 20 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। आरोपियों पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए भारत में अवैध रूप से बांग्लादेशों को बसाने और रोजगार दिलाने का आरोप है।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस गैंग का सरगना चांद मियां है, जो खुद बांग्लादेशी है और भारत में अवैध रूप से 5 साल की उम्र से रह रहा है। पुलिस के मुताबिक चांद मियां पिछले तकरीबन 5 साल से भारत में अवैध बांग्लादेशियों को बनाने का रैकेट चला रहा है। चांद मियां पश्चिम बंगाल, मेघालय और बेनापोल सीमा के ज़रिए बांग्लादेशियों को अवैध तरीके से भारत में घुसपैठ करवाता था।

bangladeshi in police Custody

Image Source : INDIA TV
पुलिस की गिरफ्त में बांग्लादेशी

फर्जी आधार और पैन के दम पर मिलता था काम

भारत में अवैध बांग्लादेशियों की एंट्री होने के बाद उन्हें चंद मियां ट्रेन के जरिए उन्हें दिल्ली, बैंगलोर, चेन्नई जैसे बड़े शहरों में ले जाता था। यहां फर्जी आधार और पैन कार्ड बनवाकर उन्हें दिहाड़ी मजदूरी, कूड़ा बीनने और कबाड़ का काम दिला देता था। 

Bangladeshi

Image Source : INDIA TV
बांग्लादेशी नागरिक
 

कैसे हुआ खुलासा? 

दिल्ली पुलिस के मुताबिक 12 मार्च 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि एक बांग्लादेशी नागरिक असलम उर्फ मसूम मोहम्मद तैमूर नगर में अवैध रूप से रह रहा है। पूछताछ में उसने अपना पता नोआखाली, बांग्लादेश बताया और बताया कि वह हाल ही में भारत में आया है। पूछताछ के दौरान मिले सुरागों के आधार पर पुलिस ने चांद मियां सहित अन्य सहयोगियों तक पहुंच बनाई और चांद मियां को विजयवाड़ा से गिरफ्तार कर पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ कर दिया।

ये सामान हुआ बरामद

इस गैंग के पास से पुलिस ने 11 फर्जी आधार कार्ड, आईडी प्रूफ के साथ दो बांग्लादेशी डाक्यूमेंट, एक कंप्यूटर और 4 हार्ड डिस्क, एक कलर प्रिंटर और फिंगरप्रिंट स्कैनर, आठ मोबाइल फोन और सिम कार्ड और तकरीबन 20 हजार रुपए बरामद किए हैं। 

Bangladeshi

Image Source : INDIA TV
बांग्लादेशी नागरिक

100 और बांग्लादेशी पुलिस के राडार पर

पुलिस के मुताबिक चांद मियां दो महीने में एक से दो बार बांगलादेश जाता था और वहां से छह से आठ बांग्लादेशियों को अवैध रूप से अपने साथ भारत लाता था। दिल्ली पुलिस ने जब चांद मियां को पकड़ा तब भी वह ट्रेन में आठ बांग्लादेशियों को भारत लेकर आया था। दिल्ली पुलिस के मुताबिक चांद मियां के गैंग द्वारा लाए गए 100 और बांग्लादेशी पुलिस के रडार पर हैं और जल्द ही इन्हें भी पकड़ा जाएगा। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। दिल्ली से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement