Friday, May 03, 2024
Advertisement

दिल्ली: जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर निकलेगी शोभा यात्रा, पुलिस ने दी परमिशन, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

नार्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट में जितनी भी शोभा यात्रा निकलेंगी, उन सभी को तय रुट पर ही यात्रा निकालने की अनुमति पुलिस ने दी है। वहीं नार्थ ईस्ट में जहां-जहां दंगे हुए थे, वहां पर भी हनुमान जयंती पर शोभा यात्रा निकालने की परमिशन पुलिस ने दी है।

Rituraj Tripathi Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated on: April 05, 2023 21:45 IST
Delhi Police- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE PIC दिल्ली पुलिस ने शोभा यात्रा के लिए परमिशन दी

नई दिल्ली: जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर गुरुवार को निकलने वाली शोभा यात्रा को दिल्ली पुलिस ने परमिशन दे दी है। ये परमिशन रूट को रेगुलराइज करने की दी गई है। इसका मतलब है कि 2 बजे ई ब्लॉक में लोग इकट्ठा होंगे और तय रुट के हिसाब से पुलिस सुरक्षा में यात्रा निकालेंगे। 

ये यात्रा हनुमान मंदिर पर जाकर खत्म हो जाएगी। यात्रा खत्म होने का समय करीब 6 बजे होगा। इसके अलावा नार्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट में जितनी भी शोभा यात्रा निकलेंगी, उन सभी को तय रुट पर ही यात्रा निकालने की अनुमति पुलिस ने दी है।

वहीं नार्थ ईस्ट में जहां-जहां दंगे हुए थे, वहां पर भी हनुमान जयंती पर शोभा यात्रा निकालने की परमिशन पुलिस ने दी है। हालांकि जहांगीरपुरी में पहले परमिशन कैंसिल कर दी गई थी। 

दिल्ली पुलिस का बयान आया सामने 

इस मामले में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, 'जहांगीर पुरी में हनुमान जयंती समारोह आयोजकों के परामर्श से विनियमित किया जा रहा है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि यह सुरक्षित तरीके से हो।'

ये भी पढ़ें- 

'राहुल गांधी की वजह से मैं कांग्रेस में नहीं, सोनिया और खरगे के हाथ में भी कुछ नहीं', गुलाम नबी आजाद का बड़ा बयान, जानें और क्या कहा

लद्दाख में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर मापी गई इतनी तीव्रता

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement