Saturday, December 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली के फतेहपुर बेरी में हुई मुठभेड़ में बदमाश मनोज हथौड़ी घायल, स्पेशल स्टाफ ने पैर में मारी गोली

दिल्ली के फतेहपुर बेरी में हुई मुठभेड़ में बदमाश मनोज हथौड़ी घायल, स्पेशल स्टाफ ने पैर में मारी गोली

दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके में स्पेशल स्टाफ के साथ हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को पैर में गोली लगी है। मुठभेड़ में घायल बदमाश की पहचान मनोज हथौड़ी के रूप में हुई है।

Reported By : Kumar Sonu Edited By : Malaika Imam Published : May 06, 2025 09:22 am IST, Updated : May 06, 2025 09:40 am IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके में सोमवार रात दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ के साथ हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगने की खबर आई है। मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश की पहचान मनोज हथौड़ी के रूप में हुई है। घटना रात करीब 2 बजे की है। बदमाश अंबेडकर नगर का रहने वाला है। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी।

इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल

एक अन्य खबर में, उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में पुलिस ने मुठभेड़ में गोली लगने से घायल एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी गोली लगने से जख्मी हो गया। शहर कोतवाली क्षेत्र के अजीजगंज मोहल्ले में 28 अप्रैल को मामूली कहासुनी के बाद आरोपी शेरू ने अपने साथियों के साथ अखिलेश, कमलेश और जितेंद्र पर गोलियां चलाई थीं। गोली लगने से घायल कमलेश (40) की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

घटना के बाद फरार हो गया था आरोपी

घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था। उसकी तलाश के लिए पुलिस की कई टीमों को तैनात किया गया था। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने बताया कि 3-4 मई की दरम्यानी रात करीब 1.0 बजे सूचना मिलने पर पुलिस ने बरेली मोड़ के पास जंगल के इलाके में शेरू (30) की घेराबंदी की थी।

बदमाश ने पुलिस पर गोली चलाई

पुलिस ने उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा था, लेकिन उसने ऐसा करने के बजाय पुलिस पर गोलियां चलाई, जिसमें बरेली मोड़ चौकी पर तैनात सिपाही दीपेंद्र चौधरी गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी शेरू के दोनों पैरों में गोली लगी। इसके बाद आरोपी और घायल पुलिसकर्मी को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। (भाषा इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें-

आज ही के दिन आतंकी अजमल कसाब को सुनाई गई थी फांसी की सजा, पाकिस्तान को लगी थी मिर्ची

UP में भारी बारिश और तूफान के अलर्ट, मदद के लिए CM योगी ने जारी किए निर्देश

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement