Saturday, December 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Road Rage Case: दिल्ली में तेज रफ्तार का कहर, थार ने 13 साल के बच्चे को कुचला, मौके पर गई जान

Road Rage Case: दिल्ली में तेज रफ्तार का कहर, थार ने 13 साल के बच्चे को कुचला, मौके पर गई जान

तेज रफ्तार थार कार चलाक 13 साल के बच्चे बच्चे को कुचलने के बाद नहीं रुका। वहां से वाहन सहित फरार हो गया। पुलिस की टीम अब इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Oct 17, 2025 02:27 pm IST, Updated : Oct 17, 2025 02:30 pm IST
सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : PTI सांकेतिक तस्वीर

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर और रोड रेज की घटना देखने को मिली है। दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज में तेज रफ्तार थार कार की चपेट में आने से 13 साल के लड़के की मौत हो गई, पुलिस ने शुक्रवार को ये जानकारी दी। 

पेट्रोल पंप के पास की है ये घटना

पुलिस अधिकारी ने कहा, 'वसंत कुंज में इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास एक दुर्घटना के संबंध में बुधवार को एक पीसीआर कॉल मिली थी। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और एक लड़के को क्षतिग्रस्त साइकिल के साथ सड़क पर खून से लथपथ बेहोश पड़ा पाया। 

बेसुध अवस्था में ले जाया गया अस्पताल

बेसुध अवस्था में उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक नाबालिग लड़के की पहचान वसंत कुंज के रहने वाले मास्टर एम के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि चालक एसयूवी थार के साथ फरार हो गया।

इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

क्राइम ब्रांच की टीम ने निरीक्षण और सबूतों को इकट्ठा करने के लिए घटनास्थल का दौरा किया। भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 281 (रैश ड्राइविंग) और 106 (1) (लापरवाही से मौत का कारण) के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही दिल्ली पुलिस 

पुलिस ने कहा कि फरार चालक का पता लगाने और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं। वाहन की पहचान करने और घटनाक्रम से जोड़ने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। (इनपुट-पीटीआई)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement