Friday, March 29, 2024
Advertisement

कोविड-19 से जान गंवाने वाले डॉक्टर के परिवार से मिले केजरीवाल, एक करोड़ की अनुग्रह राशि प्रदान की

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बृहस्पतिवार को कोविड-19 से जान गंवाने वाले “कोरोना योद्धा” डॉ जावेद अली के परिवार से मिले और उन्हें एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 31, 2020 0:19 IST
Kejriwal meets family of NHM doctor who died of COVID-19, hands over Rs 1 crore compensation- India TV Hindi
Image Source : PTI Kejriwal meets family of NHM doctor who died of COVID-19, hands over Rs 1 crore compensation

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बृहस्पतिवार को कोविड-19 से जान गंवाने वाले “कोरोना योद्धा” डॉ जावेद अली के परिवार से मिले और उन्हें एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी। उन्होंने कहा कि अपनी जान की परवाह किए बिना दूसरों की मदद करने वाले राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के डॉक्टर के परिवार की मदद के लिए राज्य सरकार सबकुछ करेगी। 

दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज करते समय 42 वर्षीय अली जून में खुद संक्रमित हो गए थे। 24 जून को उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई और 20 जुलाई को उनकी मौत हो गई। मुख्यमंत्री ने परिवार से मिलने के बाद कहा, ‘‘अपने जीवन की परवाह किए बिना डॉ जावेद अली लोगों की मदद करते रहे। दिल्ली के लोग उनकी सेवा को सलाम करते हैं। आज मैंने उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी।’’ 

उन्होंने कहा कि यह पैसा उनकी क्षति की भरपाई नहीं कर सकता है, लेकिन इससे डॉ अली के परिवार को कुछ राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह एक संदेश है कि हम अपने कोरोना योद्धाओं की जिम्मेदारी लेते हैं और दिल्ली का प्रत्येक नागरिक उनके साथ खड़ा है। हमने अपने कोरोना योद्धाओं के अथक परिश्रम के कारण ही अब दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति को नियंत्रित किया है।’’ 

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा घोषित मुआवजे की राशि 'कोरोना योद्धाओं' को विश्वास दिलाती है कि सरकार उनके साथ है। उन्होंने कहा, ‘‘ये योद्धा अधिक ऊर्जा और सहानुभूति के साथ काम कर रहे हैं। सभी स्वास्थ्यकर्मी, डॉक्टर, नर्स और सफाई कर्मचारी कड़ी मेहनत कर रहे हैं, और हमें विश्वास है कि भविष्य में स्थिति में और सुधार होगा।’’ अली मार्च से ही संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement