Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. राहुल गांधी के पास मात्र 55 हजार कैश, जानिए कितनी संपत्ति है कांग्रेस नेता के पास

राहुल गांधी के पास मात्र 55 हजार कैश, जानिए कितनी संपत्ति है कांग्रेस नेता के पास

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को वायनाड सीट से अपना नामांकन भरा, जिसमें उन्होंने अपनी संपत्ति का खुलासा किया है। जानते हैं कितनी है उनकी संपत्ति

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Apr 03, 2024 21:40 IST, Updated : Apr 03, 2024 21:40 IST
rahul gandhi income- India TV Hindi
Image Source : ANI राहुल गांधी की संपत्ति

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार (3 अप्रैल) को लोकसभा चुनाव को लेकर केरल की वायनाड सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है जिसमें उन्होंने अपना हलफनामा दाखिल किया है। चुनावी हलफनामे के मुताबिक उन्होंने बताया है कि उनके नाम पर बैंक में 26.25 लाख रुपये डिपॉजिट है, जबकि उनके पास फिलहाल कैश के तौर पर 55,000 रुपये ही हैं। उनकी संपत्ति की बात करें तो राहुल गांधी ने हर साल एक करोड़ से ज्यादा की कमाई की। साल 2022-23 के वित्तीय वर्ष में राहुल गांधी की वार्षिक आय 1,02,78,680 रुपये थी तो वहीं साल 2021-22 में राहुल ने 1,31,04,970 करोड़ की आय थी।

बैंक में 26 लाख कैश जमा हैं

 राहुल गांधी के बैंक अकाउंट में 26,25,157 रुपये जमा हैं। राहुल गांधी के पास यंग इंडियन के 1900 शेयर हैं, जो 100 रुपये प्रति शेयर के दाम पर हैं और इसके अलावा कांग्रेस सांसद के पास 4,33,60,519 रुपये के अन्य कंपनियों शेयर हैं। इसके अलावा राहुल गांधी के पास 3,81,33,572 रुपये के म्यूचुअल फंड्स हैं और सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में भी उन्होंने 15,21,740 रुपये का निवेश किया हुआ है। उन्होंने पोस्ट ऑफिस, बीमा पॉलिसी में 61,52,426 रुपये इन्वेस्ट किया हुआ है। उनके पास 4,20,850 रुपये की ज्वेलरी है और उनकी कुल चल संपत्ति 9,24,59,264 रुपये की है। राहुल गांधी की अचल संपत्ति 11,15,02,598 रुपये है और उनके नाम 49,79,184 रुपये की देनदारी है। 

राहुल गांधी के पास घर नहीं

राहुल गांधी के पास खुद का कोई घर नहीं है, हालांकि, गुरुग्राम में उनके नाम दो कॉमर्शियल बिल्डिंग्स हैं और इनकी कीमत 9 करोड़ से ज्यादा है। कांग्रेस नेता के पास दिल्ली के मेहरौली में दो खेती की जमीनें हैं, जिसकी वो और उनकी बहन प्रियंका गांधी ज्वाइंट मालिक हैं। ये जमीनें क्रमश: 2.346 और 1.432 एकड़ की हैं और उन्हें ये जमीन विरासत में मिली हैं। इस जमीन की वर्तमान कीमत 2,10,13,598 रुपये है। बता दें, राहुल गांधी ने पहला चुनाव 2004 में लड़ा था, तब उनकी कुल संपत्ति 55 लाख रुपये थी। 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement