Monday, April 29, 2024
Advertisement

Delhi school result 2024: दिल्ली स्कूल कक्षा 5, 8, 9 और 11 का परिणाम जारी, यहां जानें कैसे चेक करें अपना रिजल्ट

DoE Delhi school result 2024: दिल्ली स्कूल कक्षा 5, 8, 9 और 11 की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं इधर ध्यान दें। शिक्षा निदेशालय(DoE), दिल्ली की तरफ से आज कक्षा 5, 8, 9 और 11 के परिणाम को जारी कर दिया गया है।

Akash Mishra Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Updated on: March 30, 2024 12:31 IST
दिल्ली स्कूल कक्षा 5 8, 9 और 11 के परिणाम जारी- India TV Hindi
Image Source : FILE दिल्ली स्कूल कक्षा 5 8, 9 और 11 के परिणाम जारी

DoE Delhi school result 2024: दिल्ली स्कूल कक्षा  5, 8, 9 और 11 के छात्रों के लिए एक जरूरी खबर है। शिक्षा निदेशालय(DoE), दिल्ली ने ,आज यानी 30 मार्च को कक्षा 5, 8, 9 और 11 के परिणाम को घोषित कर दिया है। परीक्षाफल को आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जारी किया गया है। इस परीक्षा में जो छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, वे सभी अपने परिणामों को DoE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक व डाउनलो कर सकते हैं। 

दिल्ली स्कूल रिजल्ट 2024,  कक्षा 5, 8, 9 और 11 के दिल्ली स्कूल परिणाम की जांच करने के लिए निम्नलिखित लॉगिन विवरण आवश्यक हैं। 

  • लॉगिन विवरण 
  • स्टूडेंट आईडी
  • कक्षा
  • सेक्शन
  • जन्म की तारीख

छात्र और अभिभावक नीचे दिए गए ईजी स्टेप्स के जरिए भी रिजल्ट को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

DoE Delhi school result 2024:  कैसे करें चेक व डाउनलोड

  • सबसे पहले उम्मीदवार शिक्षा निदेशालय(DoE), दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध कक्षा 5, 8, 9 और 11 के लिंक पर दिल्ली स्कूल रिजल्ट 2024 पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां माता-पिता, छात्रों को विवरण का चयन करना होगा।
  • इसके बाद छात्र आईडी, जन्म तिथि और प्रदर्शित कोड दर्ज करें।
  • इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • इसके बाद जानकारी सबमिट कर परिणाम को चेक करें और डाउनलोड करें।
  • आखिरी में आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

बता दें कि कक्षा 5, 8, 9 और 11 की परीक्षाएं फरवरी-मार्च, 2024 में पूरी दिल्ली में आयोजित की गई थीं। शिक्षा निदेशालय (DoE), दिल्ली ने 28 मार्च को कक्षा 3, 4, 6 और 7 के परिणाम जारी किए थे, जिसके परिणाम अब आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। जानकारी दे दें कि पिछले साल भी, कक्षा 3 से 7वीं के रिजल्ट 28 मार्च को घोषित किए गए थे। कक्षा 9वीं और 11वीं के रिजल्ट 31 मार्च को घोषित किए गए थे। 

ये भी पढ़ें- Rajasthan Diwas 2024: आज 75 वर्ष का हुआ राजस्थान, 8 साल 7 महीने और 14 दिनों का लगा था समय

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement