Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. हरियाणा बोर्ड 12वीं कक्षा की स्पेशल पार्शियल इंप्रूवमेंट परीक्षा की डेटशीट जारी, जानें कब से शुरू हो रहे एग्जाम

हरियाणा बोर्ड 12वीं कक्षा की स्पेशल पार्शियल इंप्रूवमेंट परीक्षा की डेटशीट जारी, जानें कब से शुरू हो रहे एग्जाम

हरियाणा बोर्ड ने क्लास 12 स्पेशल पार्शियल इम्प्रूवमेंट परीक्षा जनवरी 2026 का टाइमटेबल जारी कर दिया है। आइए इस खबर के जरिए जानते हैं कि परीक्षा किस तारीख से शुरू होगी।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Dec 16, 2025 04:12 pm IST, Updated : Dec 16, 2025 04:12 pm IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : PTI (FILE) सांकेतिक फोटो

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा (BSEH) ने सीनियर सेकेंडरी (कक्षा XII) स्पेशल पार्शियल इम्प्रूवमेंट परीक्षा जनवरी 2026 की ऑफिशियल डेटशीट जारी कर दी है। परीक्षाएं 6 जनवरी 2026 से शुरू होंगी और 14 जनवरी 2026 तक चलेंगी। रेगुलर और हरियाणा ओपन स्कूल (HOS) दोनों स्ट्रीम के स्टूडेंट्स जो इसमें शामिल होंगे, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे चक व डाउनलोड कर सकते हैं।

कैसे करें चेक

नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार डेटशीट को चेक कर सकते हैं।

  • सबसे पहले छात्र-छात्राओं को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवारों के सामने डेटशीट खुल जाएगी। 
  • अब उम्मीदवार चेक करें उसे डाउनलोड करें। 
  • आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।

चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक

परीक्षा की डेटशीट

निम्नवत तालिका के माध्यम से छात्र-छात्राएं परीक्षा शेड्यूल से अवगत हो सकते हैं।

परीक्षा तारीख और दिन  विषय समय (शिफ्ट और टाइंमिंग)
मंगलवार 06 जनवरी, 2026 502 हिंदी कोर दोपहर 12:00 बजे से 03:00 बजे तक
बुधवार 07 जनवरी, 2026 501 इंग्लिश कोर दोपहर 12:00 बजे से 03:00 बजे तक
गुरुवार 08 जनवरी, 2026

856 केमिस्ट्री

 900 बिजनेस स्टडीज

 570 इतिहास

दोपहर 12:00 बजे से 03:00 बजे तक
शुक्रवार 09 जनवरी, 2026 573 राजनीति विज्ञान दोपहर 12:00 बजे से 03:00 बजे तक
शनिवार 10 जनवरी, 2026

850 फिजिक्स

576 इकोनॉमिक्स
585 सोशियोलॉजी

दोपहर 12:00 बजे से 03:00 बजे तक
822 होम साइंस दोपहर 12:00 बजे से 02:30 बजे तक 
सोमवार 12 जनवरी, 2026 520 इंग्लिश इलेक्टिव
523 हिंदी इलेक्टिव
579 भूगोल
903 अकाउंटेंसी
598 लोक प्रशासन
532 पंजाबी
529 उर्दू
865 बायोलॉजी
592 मनोविज्ञान
दोपहर 12:00 बजे से 03:00 बजे तक
770 फाइन आर्ट्स
638 हिंदुस्तानी संगीत गायन
828 सैन्य विज्ञान
971 फिजिकल एजुकेशन (NSQF)
दोपहर 12:00 बजे से 02:30 बजे तक

ये भी पढ़ें- 

MPPSC Exam Calendar 2026: स्टेट सर्विस समेत अन्य परीक्षाओं का शेड्यूल घोषित, जानें कब कौन सा एग्जाम

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement