Monday, April 29, 2024
Advertisement

यूपीएससी सिविल सर्विस (मेंस) के एडमिट कार्ड हुए जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

यूपीएससी सिविल सर्विस (मेंस) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 29, 2023 13:05 IST
UPSC Civil Services (Mains) Admit Card- India TV Hindi
Image Source : FILE UPSC Civil Services (Mains) Admit Card

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) द्वारा 2023 सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) मेंस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। जो लोग यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स परीक्षा में सफलतापूर्वक पास हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यूपीएससी सीएसई मेन्स एडमिट कार्ड तक पहुंचने के लिए, उम्मीदवारों को अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी या रोल नंबर दर्ज करना आवश्यक है। परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को यूपीएससी सीएसई 2023 मेंस एडमिट कार्ड के अलावा एक प्रामाणिक और वर्तमान फोटो आईडी कार्ड लाना अनिवार्य है।

Direct link for the admit card

कब होगी परीक्षा?

उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी या रोल नंबर और जन्म तिथि डालनी होगी। 15 सितंबर, 2023 को आयोजित होने वाली यूपीएससी सीएसई मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड उपलब्ध करा दिए गए हैं। बता दें कि केवल वे आवेदक जिन्होंने प्रीलिम्स एग्जाम पास की है, वे 15 सितंबर को मेंस एग्जाम देने के लिए योग्य हैं। उम्मीदवारों को ध्यान रखना चाहिए कि उन्हें परीक्षा में अपने एडमिट कार्ड की एक प्रति लानी होगी। यदि वे ऐसा नहीं करते, तो उन्हें परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जा सकती।

UPSC CSE Mains in 2023: ऐसे करें डाउनलोड

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।

फिर सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2023 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद संबंधित अनुभागों में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर दर्ज करें।
यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर दिखाई देने वाला वेरीफिकेशन कोड दर्ज करें।
अब "यूपीएससी लॉगिन" बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद यूपीएससी मेन्स सिविल सर्विस एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करें।
अतं में यूपीएससी एडमिट कार्ड 2023 का प्रिंटआउट निकाल लें।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement