Wednesday, December 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. Railway Quiz: अमृत भारत एक्सप्रेस क्विज में दें सही जवाब और पाएं इनाम, ऐसे होगा विजेजाओं का चयन

Railway Quiz: अमृत भारत एक्सप्रेस क्विज में दें सही जवाब और पाएं इनाम, ऐसे होगा विजेजाओं का चयन

रेलवे की ओर से अमृत भारत एक्सप्रेस क्विज सीरीज शुरू की गई है। इस कड़ी में आज यानी 30 सितंबर को भी भारतीय रेलवे ने एक्स पर ‘अमृत भारत एक्सप्रेस क्विज-12’ का पोस्ट किया है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Sep 30, 2025 05:50 pm IST, Updated : Sep 30, 2025 05:50 pm IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : PEXELS सांकेतिक फोटो

अगर आप क्विज में इंटरेस्ट रखते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। बीते कुछ दिनों से रेलवे रोजाना क्विज लॉन्च कर रहा है। ऐसे में क्विज में रुचि रखने वाले सवाल का सही उत्तर देकर इनाम जीत सकते हैं। रेलवे की ओर से अमृत भारत एक्सप्रेस क्विज सीरीज शुरू की गई है। इस कड़ी में आज यानी 30 सितंबर को भी भारतीय रेलवे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक नया ‘अमृत भारत एक्सप्रेस क्विज-12’ लॉन्च किया है। 

30 सितंबर के क्विज का सवाल: 29 सितंबर को बिहार से एक साथ कितनी नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का शुभारंभ किया गया?

विकल्प: 

I- 1 

II- 3
III- 2
IV- 4

29 सितंबर के क्विज का सवाल: ट्रेन संख्या 11015/11016 अमृत भारत एक्सप्रेस किन दो शहरों के बीच संचालित होती है?

विकल्प: 

I) मालदा-लखनऊ
II) सहरसा-मुंबई
II) जोगबनी-ईरोड
IV) दरभंगा-दिल्ली

सही-जवाब- (II)सहरसा-मुंबई


 
कैसे होगा विजेताओं का चयन 

इस क्विज में प्रत्येक सवाल का सही जवाब देने पर हर दिन दो विजेताओं का चयन किया जाएगा। विजेताओं का चयन लकी ड्रा के माध्यम से किया जाएगा। इन दो विजेजाओं को IRCTC की तरफ से प्रायोजित गिफ्ट दिया जाएगा।  क्विज में पूछे गए सवाल जवाब आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की ऑफिशियल पोस्ट पर कमेंट में दे सकते हैं। कुछ समय बाद और विजेताओं की जानकारी आपको Ministry of Railways के एक्स अकाउंट पर दी जाएगी। 

ये भी पढ़ें- 

SSC हेड कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन शुरू, अप्लाई करने ये रहा डायरेक्ट लिंक

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement