अगर आप क्विज में इंटरेस्ट रखते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। बीते कुछ दिनों से रेलवे रोजाना क्विज लॉन्च कर रहा है। ऐसे में क्विज में रुचि रखने वाले सवाल का सही उत्तर देकर इनाम जीत सकते हैं। रेलवे की ओर से अमृत भारत एक्सप्रेस क्विज सीरीज शुरू की गई है। इस कड़ी में आज यानी 30 सितंबर को भी भारतीय रेलवे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक नया ‘अमृत भारत एक्सप्रेस क्विज-12’ लॉन्च किया है।
30 सितंबर के क्विज का सवाल: 29 सितंबर को बिहार से एक साथ कितनी नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का शुभारंभ किया गया?
विकल्प:
I- 1
II- 3
III- 2
IV- 4
29 सितंबर के क्विज का सवाल: ट्रेन संख्या 11015/11016 अमृत भारत एक्सप्रेस किन दो शहरों के बीच संचालित होती है?
विकल्प:
I) मालदा-लखनऊ
II) सहरसा-मुंबई
II) जोगबनी-ईरोड
IV) दरभंगा-दिल्ली
सही-जवाब- (II)सहरसा-मुंबई
कैसे होगा विजेताओं का चयन
इस क्विज में प्रत्येक सवाल का सही जवाब देने पर हर दिन दो विजेताओं का चयन किया जाएगा। विजेताओं का चयन लकी ड्रा के माध्यम से किया जाएगा। इन दो विजेजाओं को IRCTC की तरफ से प्रायोजित गिफ्ट दिया जाएगा। क्विज में पूछे गए सवाल जवाब आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की ऑफिशियल पोस्ट पर कमेंट में दे सकते हैं। कुछ समय बाद और विजेताओं की जानकारी आपको Ministry of Railways के एक्स अकाउंट पर दी जाएगी।
ये भी पढ़ें-
SSC हेड कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन शुरू, अप्लाई करने ये रहा डायरेक्ट लिंक