Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. IIT दिल्ली ने छात्रों की भलाई के लिए किया ये काम, सुसाइड मामलों को देखते हुए लिया गया फैसला

IIT दिल्ली ने छात्रों की भलाई के लिए किया ये काम, सुसाइड मामलों को देखते हुए लिया गया फैसला

हाल में इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे छात्रों ने सुसाइड जैसे कदम उठाए हैं, जिसे देखते हुए आईआईटी दिल्ली ने एक कमेटी गठित की है।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Apr 07, 2025 09:27 am IST, Updated : Apr 07, 2025 09:27 am IST
IIT दिल्ली- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO IIT दिल्ली

इंजीनियरिंग का ख्वाब सजाए हर छात्र इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) दिल्ली में पढ़ना चाहता है, लेकिन पढ़ाई कठिन होने के कारण उन्हें काफी मेंटल ट्रामा जैसी परिस्थिति से गुजरना पड़ता है। कुछ छात्र इसे बर्दाश्त नहीं कर पाते और मौत का गले लगा लेते हैं, ऐसे में आईआईटी दिल्ली ने बच्चों को राहत देने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है, जिससे इन बच्चों के मेंटल स्थिति को सुधारा जाएगा।

माहौल के हालात जानने की कोशिश

IIT दिल्ली ने छात्रों के सुसाइड मामलों को देखते हुए परिसर में माहौल जांच के लिए एक एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया है। आईआईटी दिल्ली कमेटी में मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण पर बाहर के एक्सपर्ट के साथ कुछ इंटरनल सदस्य और पूर्व छात्र भी शामिल हैं। आईआईटी ने कहा कि वह छात्रों की समस्या को समझने और उनका हल निकालने के लिए विभिन्न माध्यमों से अपने छात्रों के साथ बात करता है।

डीन व फैकल्टी से की गई चर्चा

आगे संस्थान ने अपने बयान में कहा कि कमेटी की रिपोर्ट में सभी फैकल्टी और डीन समिति की बैठकों में चर्चा हुई जिससे यह तय किया जा रहे कि फैकल्टी और एडमिनिस्ट्रेशन के सभी मेंबर एकेडमिक एनवायरमेंट के लिए छात्रों के साथ बातचीत के समय इन मुद्दों के प्रति संवेदनशील हों।

आईआईटी दिल्ली समिति द्वारा उजागर किए गए कुछ मुद्दो में ज्यादा प्रतिस्पर्धी माहौल, एंट्रेंस टेस्ट सिस्टम में निहित मुद्दे, कोचिंग कल्चर, जाति, जेंडर के पूर्वाग्रह आदि हैं। हालांकि इन मुद्दों के हल के लिए कुछ प्रक्रियाएं पहले से ही मौजूद थी, लेकिन कमेटी के इन उपायों को मजबूत और अनुकूल बनाने, साथ ही कुछ अन्य उपायों पर विचार करने की जरूरत पर बात की गई।

अन्य उपायों पर भी हुई बात

इसके अलावा, समिति की रिपोर्ट के साथ-साथ मौजूदा काउंसलिंग स्ट्रक्चर के छात्रों के ऑडिट के आधार पर, आईआईटी दिल्ली छात्र हेल्प स्ट्रक्चर को मजबूत बनाने के लिए एक व्यापक कार्य योजना डेवलप करने की प्लानिंग कर रहा है। रिपोर्ट को संस्थान के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के समाने पेश किया जाएगा, साथ ही इसके सुझावों को लागू करने के लिए अन्य उपायों पर भी बात होगी।

ये भी पढ़ें:

UP Board Exam 2025 Result: कब आएंगे यूपी बोर्ड परीक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम? लाखों कैंडिडेट्स को है इंतजार; जानें कहां कर सकेंगे चेक

 

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement