रेलवे में अपरेंटिस पदों पर नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। साउथ ईस्टर्न रेलवे में अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in पर जाकर अपने आवेदन पत्र को भरकर जमा कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 दिसंबर 2025 है, इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें।
रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1785 पदों को भरा जाएगा।
कैसे करें आवेदन
नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर संबंधित लिंक पर जाकर क्लिक करें।
- इसके बाद खुद को रजिस्टर करें।
- रजिस्टर करने के बाद अपने आवेदन पत्र को भरें।
- आवेदन पत्र को भरने के बाद उसे सबमिट करें।
- फॉर्म सबमिशन के बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज डाउनलोड कर लें।
- आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।
पात्रता मानदंड
इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन (मैट्रिकुलेशन या 10+2 परीक्षा प्रणाली में 10वीं कक्षा) न्यूनतम 50% अंकों (अतिरिक्त विषयों को छोड़कर) के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए और एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा प्रदान किया गया आईटीआई उत्तीर्ण प्रमाणपत्र (उस ट्रेड में जिसमें अप्रेंटिसशिप की जानी है) होना चाहिए।
उम्मीदवार की आयु सीमा 1 जनवरी, 2026 तक 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। मैट्रिकुलेशन प्रमाणपत्र या जन्म प्रमाणपत्र में दर्ज आयु को ही इस उद्देश्य के लिए मान्य किया जाएगा।
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया, अधिसूचना के अंतर्गत आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों की संबंधित ट्रेडों में तैयार की गई (ट्रेड-वार) मेरिट सूची के आधार पर होगी। प्रत्येक ट्रेड की मेरिट सूची मैट्रिकुलेशन में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर तैयार की जाएगी, जिसमें न्यूनतम 50% (कुल) अंक होंगे। मैट्रिकुलेशन के प्रतिशत की गणना के लिए, उम्मीदवारों द्वारा सभी विषयों में प्राप्त अंकों को गिना जाएगा, न कि किसी एक विषय या विषय समूह के अंकों के आधार पर।
ये भी पढ़ें-
CMAT 2026 के लिए अब इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन, बढ़ दी गई लास्ट डेट