Sunday, April 28, 2024
Advertisement

NMC ने नए सत्र के लिए जारी की मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट, जानें यूजी व पीजी में कितनी सीटें

जो उम्मीदवार मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं या पढ़ रहे हैं उनके लिए ये खबर काम की है। NMC ने नए सत्र के लिए मेडिकल कॉलेजों के लिस्ट जारी की है।

Shailendra Tiwari Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Updated on: September 11, 2023 10:04 IST
NMC, mbbs- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO NMC ने नए सत्र के लिए जारी की मेडिकल कॉलेजों के लिस्ट

नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने साल 2023-24 में मेडिकल असेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड (एमएआरबी) द्वारा अनुमोदन के बाद कुल सीटों (यूजी और पीजी) के साथ कॉलेजों की फाइनल लिस्ट जारी की है। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट nmc.org.in पर जाकर कॉलेजों की लिस्ट देख सकते हैं। इस लिस्ट में कॉलेज का नाम, राज्य, पाठ्यक्रम, आवेदन का प्रकार, MARB द्वारा अनुमोदन के बाद PG सीटों की कुल संख्या और MARB द्वारा अनुमोदन के बाद UG सीटों की कुल संख्या शामिल है।

आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है, “मेडिकल कमीशन ने हाल ही में बताया है कि सदस्य/अध्यक्ष, एमएआरबी की ओर से विभिन्न कॉलेजों को कई जाली/नकली अनुमति पत्र जारी किए गए हैं, जबकि इस संबंध में कॉलेजों को ऐसा कोई संचार नहीं भेजा गया है।” नोटिस में आगे लिखा है, "यह स्पष्ट किया जाता है कि ये इस शैक्षणिक वर्ष के लिए दिए गए कॉलेजों की मंजूरी, एलओपी या नवीनीकरण हैं।"

1,275 मेडिकल कॉलेज शामिल

बता दें कि इस लिस्ट में 1,275 मेडिकल कॉलेज शामिल हैं। एमएआरबी ने कहा कि यह देखने में आया है कि बोर्ड के सदस्य या अध्यक्ष की ओर से विभिन्न मेडिकल कॉलेजों को अनुमति के कई जाली पत्र (नई पीजी और यूजी सीटों के लिए प्रवेश शुरू करने के लिए) जारी किए गए हैं, जबकि ऐसा कोई संचार नहीं किया गया है। इस संबंध में कॉलेजों को भेजा गया है।

छात्र व जनता से अपील

लिस्ट में संबंधित अधिकारियों और पब्लिक से फर्जी अनुमति पत्र के आधार पर कोई कार्रवाई नहीं करने की अपील की। बोर्ड ने कहा, "किसी भी हितधारक या जनता द्वारा देखी गई किसी भी विसंगति के मामले में, उन्हें तुरंत एनएमसी के एमएआरबी के ध्यान में लाया जा सकता है ताकि ऐसे मामलों में बिना किसी देरी के आवश्यक कार्रवाई की जा सके।" हितधारक और पब्लिक नीटे दिए गए लिंक का उपयोग करके लिस्ट में दिए गए कॉलेजों के नाम देख सकते हैं।

Click here for the notification

ये भी पढ़ें:

गजब! अब यूपी में बच्चों को पढ़ाई जाएगी ये प्राचीन भाषा, हर जिले में खुलेंगे स्कूल; सीएम योगी ने लिया फैसला

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement