Saturday, April 27, 2024
Advertisement

NMMSS 2024: शुरू हो चुके आवेदन, जानें कौन-कौन कर सकता है अप्लाई

NMMSS 2024 के लिए शिक्षा मंत्रालय ने की तरफ से पंजीकरण प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। उम्मीदवार राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना की आधिकारिक साइट Scholarship.gov.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 05, 2023 0:07 IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

NMMSS 2024 के लिए शिक्षा मंत्रालय ने की तरफ से पंजीकरण प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। जो उम्मीदवार 'नेशनल मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति योजना' के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सभी राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना की आधिकारिक साइट Scholarship.gov.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2023 तक है। 

वे छात्र जिनके माता-पिता की सभी स्रोतों से आय  3,50,000/- प्रति वर्ष रुपये से अधिक नहीं है, वे छात्रवृत्ति का लाभ उठाने के लिए पात्र हैं। छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए चयन परीक्षा में उपस्थित होने के लिए छात्रों के पास सातवीं कक्षा की परीक्षा में न्यूनतम 55% अंक या समकक्ष ग्रेड होना चाहिए (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए 5% की छूट)।

ये नहीं है छात्रवृत्ति के हकदार

छात्रों को सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और स्थानीय निकाय स्कूल में नियमित छात्र के रूप में अध्ययन करना चाहिए। एनवीएस, केवीएस और आवासीय विद्यालयों के छात्र छात्रवृत्ति के हकदार नहीं हैं। राज्य सरकार के मानदंडों के अनुसार आरक्षण है।

पहले स्तर (आईएनओ सत्यापन) की अंतिम तारीख 15 दिसंबर 2023 तक है और दूसरे स्तर (डीएनओ) सत्यापन की लास्ट डेट 30 दिसंबर, 2023 तक है।

एनएमएमएसएस आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के कक्षा 9 से 12 के मेधावी स्कूली छात्रों को आठवीं कक्षा में पढ़ाई बीच में छोड़ने की समस्या को कम करने और उन्हें माध्यमिक स्तर पर अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए प्रदान किया जाता है।

कैसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले आधिकारिक साइट Scholarship.gov.in पर जाएं।
  • नए पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक विवरण दर्ज करें।
  • एक बार पंजीकरण हो जाने के बाद, आवेदन पत्र भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें (यदि आवश्यक हो)।
  • सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।

ये भी पढ़ें: जेईई एडवांस में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए होते हैं 
 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement