Wednesday, December 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. आज आ सकता है रीट परीक्षा का परिणाम, जानें कैसे कर सकेंगे चेक

आज आ सकता है रीट परीक्षा का परिणाम, जानें कैसे कर सकेंगे चेक

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के परिणाम को आज जारी किया जा सकता है। घोषित होने पर उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम को चेक कर सकेंगे।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : May 08, 2025 12:54 pm IST, Updated : May 08, 2025 01:02 pm IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

अगर आप राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) में शामिल हुए थे तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की तरफ से आज यानी 08 मई को राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के परिणाम जारी किए जाने की उम्मीद है। परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किए जाएंगे। एक बार घोषित होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबासइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपने परिणाम को चेक कर सकेंगे। परिणाम के साथ-साथ स्कोर कार्ड और फाइनल आंसर-की भी जारी की जाएगी। जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए अपने रिजल्ट को देख सकेंगे। 

कैस कर सकेंगे चेक 

  • उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर जाना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवारों को मांगे गए विवरण को डालना होगा। 
  • इतना करते ही आपके सामने परिणाम खुल जाएगा। 
  • अब कैंडिडेट्स अपने रिजल्ट को चेक करें। 
  • आखिरी में उम्मीदवार परिणाम को डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए एक प्रिंटआउट ले लें।   

इस वर्ष 14 लाख से अधिक पंजीकृत अभ्यर्थियों के साथ, रीट में रिकॉर्ड स्तर की भागीदारी देखी गई। बता दें कि REET 2025 परीक्षा 27 और 28 फरवरी को तीन शिफ्ट में आयोजित की गई थी। परीक्षा के लिए कुल 14,29,822 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे। इनमें लेवल 1 (प्राइमरी टीचर) के लिए 3,46,625, लेवल 2 (उच्च प्राथमिक शिक्षक) के लिए 9,68,501 और दोनों लेवल के लिए 1,14,696 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे।

पास होने के लिए कितने अंक चाहिए होंगे? 

  • सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को कम से कम 60 प्रतिशत नंबर लाना जरूरी है।
  • आदिवासी बहुल क्षेत्र (टीएसपी) के अनुसूचित जनजाति (ST) और सहरिया जनजाति के उम्मीदवारों को 36 प्रतिशत अंक लाना जरूरी।
  • SC, OBC, अति पिछड़ा वर्ग (MBC), EWS के लिए 55 प्रतिशत नंबर जरूरी।
  • विधवा एवं परित्यक्ता महिलाएं (सभी श्रेणियों में) और भूतपूर्व सैनिक कैंडिडेट्स लिए 50 प्रतिशत नंबर लाना जरूरी है।

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement