Saturday, January 31, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आईपीएल में टीम बदलने के बाद एक भी मैच नहीं खेल पाया है ये खिलाड़ी, आखिर माजरा क्या है?

आईपीएल में टीम बदलने के बाद एक भी मैच नहीं खेल पाया है ये खिलाड़ी, आखिर माजरा क्या है?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के तीन मैच हो चुके हैं, लेकिन एक भी बार संजू सैमसन को मौका नहीं दिया गया है। ये अपने आप में आश्चर्य में डालने वाली बात है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Dec 17, 2025 12:43 pm IST, Updated : Dec 17, 2025 12:43 pm IST
sanju samson- India TV Hindi
Image Source : AP संजू सैमसन

खिलाड़ी की आईपीएल टीम कौन सी है, क्या इससे टीम इंडिया में खेलने और ना खेलने का कोई ताल्लुक है। ये तो पता नहीं, लेकिन टीम इं​डिया का एक ऐसा खिलाड़ी है, जिसने जब से अपनी आईपीएल टीम बदली है, तब से लेकर अब तक उसे एक भी इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। हम बात कर रहे हैं संजू सैमसन की। जो भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं। 

राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड होकर सीएसके पहुंचे हैं संजू सैमसन

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के तीन मैच हो चुके हैं। स्क्वाड में होने के बाद भी अभी तक संजू सैमसन को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतर रहे शुभमन गिल के बल्ले से रन नहीं बन रहे हैं, ये पूरी दुनिया देख रही है, लेकिन इसके बाद भी संजू को बतौर ओपनर उतरने का फैसला नहीं लिया जा रहा है। बात अगर आईपीएल की करें तो अभी कुछ दिन पहले तक संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे थे और इस टीम के कप्तान भी थे, लेकिन अब वे ट्रेड होकर सीएसके जा चुके हैं। 

15 नवंबर को हुआ था संजू के ट्र्रेड का ऐलान

संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स को छोड़कर सीएसके यानी चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर रुख करेंगे, इसको लेकर चर्चा काफी वक्त से हो रही थी, लेकिन इस पर आखिरी मोहर 15 नवंबर 2025 को लगी, जब आधिकारिक रूप से इसका ऐलान कर दिया गया। इसके बाद से लेकर अब तक काफी वक्त बीत गया है, लेकिन संजू सैमसन एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेल पाए हैं। इससे पहले जब वे राजस्थान की टीम का हिस्सा थे, तब उन्हें मौका मिल रहा था। 

31 अक्टूबर को संजू ने खेला था अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच

संजू सैमसन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच  31 अक्टूबर 2025 को खेला था। इसके बाद से लेकर अब तक करीब डेढ़ महीना बीत गया है, लेकिन संजू को खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा है। हाल ही में जब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज खेली गई तो उसमें संजू सैमसन का नाम ही नहीं था। अब जबकि टी20 सीरीज चल रही है तो उसमें संजू शामिल हैं, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया जा रहा है। ना तो उनसे ओपनिंग कराई जा रही है और ना ही नीचे के क्रम में आ पा रहे हैं। विकेटकीपर की जिम्मेदार जितेश शर्मा निभा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें 

आईपीएल में रिकॉर्ड तोड़ बिकने के अगले ही दिन फुस्स हुआ ये खिलाड़ी, नहीं बना एक भी रन

IND vs SA: कितने बजे शुरू होगा चौथा मुकाबला, नोट कर लीजिए टाइम, नहीं तो छूट जाएगा मैच

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement