Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. ICAI CA Foundation Result 2023-24: जारी हुआ सीए फाउंडेशन का परिणाम, यहां जानें कैसे करें चेक

ICAI CA Foundation Result 2023-24: जारी हुआ सीए फाउंडेशन का परिणाम, यहां जानें कैसे करें चेक

ICAI CA Foundation Result 2023-24: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI ) की तरफ से आज यानी 7 फरवरी को ICAI CA फाउंडेशन रिजल्ट 2023-24 जारी कर दिया गया है। एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम को चेक कर सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Feb 07, 2024 19:02 IST, Updated : Feb 07, 2024 19:17 IST
जारी हुआ  सीए फाउंडेशन का परिणाम- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK जारी हुआ सीए फाउंडेशन का परिणाम

ICAI CA Foundation Result 2023-24: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने आज यानी 7 फरवरी को ICAI CA फाउंडेशन रिजल्ट 2023-24 जारी कर दिया है। परिणाम को आधकिारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। इस परीक्षा में 29.99 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए या यूं कहें कि 1,37,153 स्टूडेंट्स में 41132 छात्र-छात्राएं सफल हुए । परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर अपने परिणाम को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। 

आईसीएआई सीए फाउंडेशन रिजल्ट 2023-24 डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को लॉगिन पेज पर अपना पंजीकरण नंबर और रोल नंबर दर्ज करना होगा। बता दें कि परीक्षा दिसंबर 2023/जनवरी 2024 में आयोजित की गई थी। उम्मीदवार अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए आसान चरणों का भी पालन कर सकते हैं।

कैसे करें ICAI CA Foundation Result 2023-24 को चेक व डाउनलोड

सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org,caresults.icai.org या icai.nic.in पर जाएं।

इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
अब, अपने क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर, पंजीकरण संख्या, कैप्चा कोड के साथ लॉग इन करें और सबमिट पर क्लिक करें।
इसके बाद आईसीएआई सीए फाउंडेशन परिणाम 2023-24 स्क्रीन पर दिखाई देगा
आखिरी में आईसीएआई सीए फाउंडेशन परिणाम 2023-24 डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें। 

Direct link- https://icai.nic.in/caresult/foundation/

ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के मेडिकल टेस्ट में क्या क्या होता है
 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement