Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. इस राज्य की पुलिस ने कांस्टेबल के 12000 से अधिक पदों पर निकाली भर्ती, यहां जानें कैसे करना है आवेदन

इस राज्य की पुलिस ने कांस्टेबल के 12000 से अधिक पदों पर निकाली भर्ती, यहां जानें कैसे करना है आवेदन

पुलिस की नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो ये मौका खास आपके लिए ही है। गुजरात पुलिस ने 12000 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Apr 06, 2024 6:15 IST, Updated : Apr 06, 2024 11:39 IST
Gujarat Police- India TV Hindi
Image Source : PTI गुजरात पुलिस

Gujarat Police Grade 3 Recruitment 2024: सरकारी नौकरी करनी है और तैयारी कर रहे हैं तो ये मौका आपके लिए है। गुजरात पुलिस भर्ती बोर्ड (गुजरात पुलिस) ने क्लास 3 कैडर के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी की है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। यह भर्ती अभियान संगठन के विभिन्न विभागों में 12,472 रिक्तियों की भर्ती के लिए किया जा रहा है। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 4 अप्रैल को शुरू हो गई है, जो 30 अप्रैल को समाप्त होगी।

Direct link to apply online

Gujarat Police Recruitment 2024: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

एजुकेशन क्वालिफिकेशन

कांस्टेबल पदों के लिए उम्मीदवार को 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए।

सब इंस्पेक्टर पदों के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना देखें

Gujarat Police Recruitment 2024: आयु सीमा

कांस्टेबल पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से 33 वर्ष होनी चाहिए।
सब इंस्पेक्टर पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 21 से 35 वर्ष होनी चाहिए

वैकेंसी डिटेल

कुल- 12472 पद

अनआर्म्ड पुलिस सब इंस्पेक्टर (पुरुष)- 316 पद
अनआर्म्ड पुलिस सब इंस्पेक्टर (महिला)-  156 पद
अनआर्म्ड पुलिस कांस्टेबल (पुरुष)- 4422 पद
अनआर्म्ड पुलिस कांस्टेबल (महिला)- 2178 पद
सशस्त्र पुलिस कांस्टेबल (पुरुष)- 2212 पद
सशस्त्र पुलिस कांस्टेबल (एसआरपीएफ) (पुरुष)- 1000 पद
जेल सिपाही (पुरुष)- 1013
जेल सिपाही (महिला)- 85

Gujarat Police Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार अपने ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन कर सकते हैं।

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in पर जाएं।
फिर ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक पर जाएं।
इसके बाद ड्रॉप-डाउन बॉक्स दिखने के बाद आवेदन करना संभव होगा।
अब जब आप अप्लाई लिंक पर क्लिक करेंगे तो एक नया पेज दिखाई देगा।
फिर गुजरात पुलिस भर्ती बोर्ड का चयन करने के बाद आवेदन लिंक एक बार फिर दिखाई देगा।
अब हाइपरलिंक बटन दबाएँ।
फिर अभी आवेदन करें लिंक उम्मीदवारों को एक नई वेबसाइट पर ले जाएगा।
इसके बाद अपना डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन करें और सबमिट कर दें।
फिर लॉग इन करने और आवेदन पूरा करने के लिए आगे बढ़ें।
फिर आवेदन शुल्क भुगतान पूरा करें।
अंत में पेज डाउनलोड करने के लिए सबमिट बटन दबाएँ और इसका एक प्रिंट निकाल लें।

ये भी पढ़ें:

CISCE ISC बोर्ड की कक्षा 11 और 12 की रिवाइज्ड सिलेबस हुई जारी, जानें इस बार क्या बदला?

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement