Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

Sarkari Naukri: UPSC ने असिस्टेंट पब्लिक प्रोसिक्यूटर समेत कई पदों पर निकाली भर्ती, जानें कितना मिलेगा वेतन

Sarkari Naukri: संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से असिस्टेंट पब्लिक प्रोसिक्यूटर समेत कई पदों पर भर्ती निकाली गई है।उम्मीदावर आधिकारिक साइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 23, 2023 16:10 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

Sarkari Naukri, UPSC Recruitment: सरकारी नौकरी की खोज में बैठे उम्मीदावरों के लिए एक अच्छी खबर है। संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से असिस्टेंट पब्लिक प्रोसिक्यूटर समेत कई पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर चल रही है। इच्छुक व योग्य उम्मीदावर  यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 अक्टूबर 2023 है। 

वैकेंसी डिटेल 

यह भर्ती अभियान संगठन में 18 पदों को भरेगा। इनमें- 

  • खतरनाक सामान निरीक्षक: 3 पद
  • फोरमैन (रसायन): 1 पद
  • फोरमैन (धातुकर्म): 1 पद
  • फोरमैन (टेक्सटाइल): 2 पद
  • उप सहायक निदेशक (फोरेंसिक साइंस): 1 पद
  • उप सहायक निदेशक (व्याख्याता): 1 पद
  • सहायक लोक अभियोजक: 7 पद
  • यूनानी चिकित्सक: 2 पद

कितनी मिलेगी सैलरी 
इस भर्ती के लिए सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को पदानुसार पे लेवल- 7 से लकेर पे लेवल 11 तक वेतन मिलेगा। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं।

सेलक्शन प्रोसेस 
इस भर्ती में चयन,  भर्ती परीक्षा और उसके बाद साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। ऐसे मामलों में जहां चयन साक्षात्कार के बाद भर्ती परीक्षा (आरटी) द्वारा किया जाता है, उम्मीदवार को साक्षात्कार चरण में अपनी संबंधित श्रेणी में उपयुक्तता का न्यूनतम स्तर हासिल करना होगा।

आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले एससी/एसटी/बेंचमार्क विकलांगता और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। इन सभी के अलावा बाकी सभी को 25 रुपये का शुल्क देना होगा। उम्मीदावरा इसका भुगतान एसबीआई की किसी भी शाखा में नकद द्वारा या किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीज़ा/मास्टर/रुपये/क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई भुगतान का उपयोग करके कर सकते हैं। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं।

सीधे लिंक से करें आवेदन 

ये भी पढ़ें: दुनिया के किस देश में है सबसे कम Death Rate

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement