Wednesday, February 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. UPSC CSE और IFS भर्ती परीक्षा को लेकर जरूरी नोटिस जारी, पढ़ें यहां डिटेल

UPSC CSE और IFS भर्ती परीक्षा को लेकर जरूरी नोटिस जारी, पढ़ें यहां डिटेल

संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से सीएसई और आइएफएस भर्ती परीक्षा को लेकर एक जरूरी नोटिस जारी किया है। उम्मीदवार नीचे खबर में डिटेल्ड विवरण पढ़ सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Feb 04, 2025 16:38 IST, Updated : Feb 04, 2025 16:44 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने हाल ही में सिविल सेवा परीक्षा और भारतीय विदेश सेवा परीक्षा में OTR प्रोफ़ाइल को अपडेट करने के नए नियमों के बारे में एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। नोटिस को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। 

जारी किए गए नोटिस के अनुसार, इच्छुक उम्मीदवार UPSC IFS 2025 और UPSC CSE 2025 के लिए अपने आवेदन पत्र 11 फरवरी, 2025 तक जमा कर सकते हैं। सभी उम्मीदवारों को 12 से 18 फरवरी तक अपने जमा किए गए आवेदन पत्रों में सुधार करने की अनुमति होगी।

आधिकारिक नोटिस 

आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, "22 जनवरी, 2025 को प्रकाशित भारतीय वन सेवा परीक्षा, 2025 के नोटिस में ओटीआर प्रोफाइल (पंजीकरण) में संशोधन के संबंध में पैरा 2.1 और 5 (सी) में निम्नलिखित परिवर्तन किए गए हैं।"

फॉर: यदि अभ्यर्थी अपने ओ.टी.आर. प्रोफाइल (पंजीकरण) में कोई परिवर्तन करना चाहता है, तो उसे ओ.टी.आर. प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण के पश्चात जीवन में केवल एक बार ही इसकी अनुमति दी जाएगी। ओ.टी.आर. प्रोफाइल (पंजीकरण) डेटा में परिवर्तन आयोग की किसी भी परीक्षा के लिए उसके प्रथम अंतिम आवेदन की आवेदन विंडो बंद होने के अगले दिन से 7 दिनों की समाप्ति तक उपलब्ध रहेगा। यदि अभ्यर्थी पंजीकरण के पश्चात इस परीक्षा में पहली बार आवेदन करता है, तो ओ.टी.आर. प्रोफाइल (पंजीकरण) में संशोधन की अंतिम तिथि 18.02.2025 होगी।

रीड: यदि अभ्यर्थी अपने ओटीआर प्रोफाइल (पंजीकरण) में (i) नाम/परिवर्तित नाम (ii) जन्म तिथि, (iii) लिंग, (iv) पिता/माता/अभिभावक का नाम, (v) अल्पसंख्यक स्थिति, और (vi) कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा रोल नंबर के संबंध में कोई परिवर्तन करना चाहता है, तो ओटीआर प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण के बाद जीवनकाल में इसे केवल एक बार ही अनुमति दी जाएगी। ओटीआर प्रोफाइल (पंजीकरण) डेटा में ये परिवर्तन आयोग की किसी भी परीक्षा के लिए उसके पहले अंतिम आवेदन की आवेदन विंडो बंद होने के अगले दिन से 7 दिनों की समाप्ति तक किए जा सकते हैं। यदि अभ्यर्थी पंजीकरण के बाद इस परीक्षा में पहली बार आवेदन करता है, तो ओटीआर प्रोफाइल (पंजीकरण) में संशोधन की अंतिम तिथि 18.02.2025 होगी।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement