अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके बेहद काम आ सकती है। संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC ने 400 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिन इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए आवेदन करना है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के जरिए असिस्टेंट डायरेक्टर, डिप्टी सुपरिटेंडेंट हॉर्टिकल्चरिस्ट, डिप्टी आर्किटेक्ट, कंपनी प्रॉसिक्यूटर, स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर, डिप्टी असिस्टेंट डायरेक्टर (नॉन-मेडिकल), डिप्टी सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (टेक्निकल), मेडिकल फिजिसिस्ट, साइंटिस्ट ‘बी’ (जियोलॉजी), डिप्टी डायरेक्टर, और जूनियर माइनिंग जियोलॉजिस्ट जैसे पद भरे जाएंगे।
क्या है आवेदन करने की लास्ट डेट?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 जुलाई 2025 है, इच्छुक उम्मीदावर इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें।
कितने पदों पर होगी भर्ती?
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 462 पदों को भरा जाएगा।
कैसे करें अप्लाई
नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं।
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार पहले खुद को रजिस्टर करें।
- रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरें।
- आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट करें।
- फॉर्म को सबमिट करने के बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें।
- आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।
आवेदन शुल्क?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी, ईडब्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों (पुरुष) को 25 रुपए का भुगतान आवेदन शुल्क के रूप में करना होगा। वहीं, अन्य सभी के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
अधिक विवरण के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह दी जाती है।