भारत द्वारा किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान के साथ तनाव बढ़ता जा रहा है। बढ़ते तनाव के मद्देनजर पंजाब के छह सीमावर्ती जिलों में सभी स्कूल आज यानी गुरुवार को बंद रहे। बता दें कि भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला 6-7 मई की रात को पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादियों के छिपे 9 ठिकानों को निस्तनाबूद करके ले लिया है। इसके बाद पाकिस्तान लगातार एलओसी पर गोलीबारी कर रहा है, जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
भारत द्वारा लिए गए पहलगाम आतंकी हमले के बदले के एक दिन बाद पंजाब में स्कूल बंद रहे। तरनतारन के उपायुक्त ने एक आदेश जारी कर कहा कि जिले के सभी स्कूल आठ से 11 मई तक बंद रहेंगे।
किन जिलों में स्कूल बंद
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, अमृतसर, गुरदासपुर और तरनतारन जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए।
अधिकारियों ने बताया कि फिरोजपुर में अगले आदेश तक स्कूलों को अगले 72 घंटों के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि फाजिल्का में भी स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे।
जोधपुर में अगले आदेश तक स्कूल बंद
वहीं, राजस्थान के जोधपुर में भी आज से अगले आदेश तक सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दे दिया गया है। आदेश के अनुसार, जोधपुर प्रशासन ने आज से अगले आदेश तक सभी निजी और सरकारी स्कूलों और आंगनवाड़ियों में अवकाश की घोषणा की है। आदेश को जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने जारी किया है।
(Input With PTI)