Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. पंजाब के इन जिलों में अगले आदेश तक बंद रहेंगे स्कूल, देखें लिस्ट

पंजाब के इन जिलों में अगले आदेश तक बंद रहेंगे स्कूल, देखें लिस्ट

पंजाब के छह सीमावर्ती जिलों में सभी स्कूल आज यानी गुरुवार को बंद रहे। तरनतारन सभी स्कूल आठ से 11 मई तक बंद रहेंगे।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : May 08, 2025 02:29 pm IST, Updated : May 08, 2025 02:29 pm IST
स्कूल बंद (सांकेतिक फोटो)- India TV Hindi
Image Source : FILE स्कूल बंद (सांकेतिक फोटो)

भारत द्वारा किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान के साथ तनाव बढ़ता जा रहा है। बढ़ते तनाव के मद्देनजर पंजाब के छह सीमावर्ती जिलों में सभी स्कूल आज यानी गुरुवार को बंद रहे। बता दें कि भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला 6-7 मई की रात को पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादियों के छिपे 9 ठिकानों को निस्तनाबूद करके ले लिया है। इसके बाद पाकिस्तान लगातार एलओसी पर गोलीबारी कर रहा है, जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। 

भारत द्वारा लिए गए पहलगाम आतंकी हमले के बदले के एक दिन बाद पंजाब में स्कूल बंद रहे। तरनतारन के उपायुक्त ने एक आदेश जारी कर कहा कि जिले के सभी स्कूल आठ से 11 मई तक बंद रहेंगे। 

किन जिलों में स्कूल बंद 

अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, अमृतसर, गुरदासपुर और तरनतारन जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए।

अधिकारियों ने बताया कि फिरोजपुर में अगले आदेश तक स्कूलों को अगले 72 घंटों के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि फाजिल्का में भी स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे।

जोधपुर में अगले आदेश तक स्कूल बंद 

वहीं, राजस्थान के जोधपुर में भी आज से अगले आदेश तक सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दे दिया गया है। आदेश के अनुसार, जोधपुर प्रशासन ने आज से अगले आदेश तक सभी निजी और सरकारी स्कूलों और आंगनवाड़ियों में अवकाश की घोषणा की है। आदेश को जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने जारी किया है। 

(Input With PTI)

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement