Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. आज जारी हो सकती है SSC CGL 2025 अधिसूचना, ऐसे कर सकेंगे आवेदन

आज जारी हो सकती है SSC CGL 2025 अधिसूचना, ऐसे कर सकेंगे आवेदन

एसएससी की तरफ से आज SSC CGL 2025 अधिसूचना को जारी किया जा सकता है। एक बार जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को चेक कर सकेंगे।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Jun 09, 2025 06:10 pm IST, Updated : Jun 09, 2025 06:10 pm IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) आज यानी 9 जून को संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर सकता है। जो उम्मीदवार संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सभी अधिसूचना जारी होने पर एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर देख सकेंगे। SC परीक्षा कैलेंडर 2025 के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से ही शुरू हो होनी है। एक बार शुरू होने के बाद इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल ssc.gov.in के माध्यम से पंजीकरण कर सकेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 जुलाई, 2025 है। 

आवेदन कैसे कर सकेंगे

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद लॉगिन लिंक पर क्लिक करें और पंजीकरण विवरण दर्ज करें।
  • एक बार हो जाने के बाद, खाते में लॉगिन करें।
  • इसके बाद उम्मीदवारआवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और पुष्टि पृष्ठ डाउनलोड करें।
  • इसके बाद आगे की आवश्यकता के लिए उसी की हार्ड कॉपी रखें।

आवेदन शुल्क?

इसके लिए अप्लाई करने हेतु आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, जो 100 रुपये है। शुल्क का भुगतान BHIM UPI, नेट बैंकिंग या वीज़ा, मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो या रुपे डेबिट कार्ड का उपयोग करके ऑनलाइन किया जा सकता है। महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), बेंचमार्क विकलांग व्यक्ति (PwBD) और आरक्षण के लिए पात्र भूतपूर्व सैनिक (ESM) उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

लिखित परीक्षा 13 अगस्त से 30 अगस्त, 2025 तक आयोजित की जाएगी। कर्मचारी चयन आयोग भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/संगठनों और विभिन्न संवैधानिक निकायों/सांविधिक निकायों/न्यायाधिकरणों आदि में विभिन्न ग्रुप ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ पदों को भरने के लिए संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2025 आयोजित करेगा। टियर-I में वस्तुनिष्ठ प्रकार के, बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। अंग्रेजी समझ को छोड़कर प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी दोनों में होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 की निगेटिव मार्किंग होगी। टियर I परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे और अधिकतम अंक 200 होंगे। परीक्षा की अवधि 1 घंटे की होगी।

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement