Tuesday, April 30, 2024
Advertisement

बिशुनपुर विधानसभा सीट: पहले चरण मे होगा मतदान, चमरा लिंडा को मिलेगी भाजपा से टक्कर

पिछले चुनाव में जेएमएम के चमरा लिंडा ने भाजपा के समीर उरांव को दस हजार से ज्यादा वोटों से हराया था। इससे पहले चुनाव में भी वो RAKAP के बैनर तले विधानसभा पहुंचे थे

IndiaTV Hindi Desk Reported by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 18, 2019 23:08 IST
Voting- India TV Hindi
Image Source : FILE प्रतिकात्मक तस्वीर

बिशुनपुर। झारखंड बिशुनपुर विधानसभा सीट पर पहले चरण में मतदान होगा। यहां पिछले चुनाव में जेएमएम के चमरा लिंडा ने भाजपा के समीर उरांव को दस हजार से ज्यादा वोटों से हराया था। इसस पहले चुनाव में भी वो RAKAP के बैनर तले विधानसभा पहुंचे थे, जबकि 2005 में भाजपा के समीर उरांव ने उन्हें नजदीकी मुकाबले में महज 500 वोटो से हराया था। इस चुनाव में भी जेएमएम ने चमरा लिंडा पर भरोसा जताया है, उन्हें उम्मीद है कि वो यहां से जीत की हैट्रिक बनाएंगे। बिशुनपुर में कुल 2 लाख 32 हजार 416 मतदाता है, इनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 19 हजार 31 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 13 हजार 385 है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement